मसूरी विधानसभा के अतंर्गत गढ़ बुुरासखण्डा के ग्रामीणो ने आम बैठक कर क्षेत्र में संडक का निर्माण ना होने पर सडक नही तो वोट नही के नारे के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के बहिश्कार का निर्णय लिया गया । जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी देहराूदन को ज्ञापन भी भेजा है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत गढ़ बुुरासखण्डा विकास खंड जिला-देहरादून के अंतर्गत गढ़ बुरांसखण्डा,घुणल से तल्ला, घुपाल घटकीधार (एमपीएस) मेन पंपिंग स्टेशन तक सड़क निर्माण के सम्बन्ध में पिछले 20 से 25 साल से माँग की जा रही हैं जिसका लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में सर्वे भी किया जा चुका है परन्तु अभी तक सड़क नहीं हो पाया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों और संबधित अधिकारियों की उदासीन रवया के कारण भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत गढ़ बुुरांसखण्डा में करीब 200 से 250 परिवार के लोग सडक के साथ संचार व्यवस्था से भी महरूम है जिस कारण आज भी ग्रामीण राजधानी देहरादून के निकट होने के कारण भी 19वीं सदी में जिने के लिए मजबूर है। एमडीडीए द्वारा ग्रामीणों द्वारा अपनी पुस्तैनी जमीन पर निर्माण किये जाने को लेकर भी अकारण हस्तक्षेप किया जा रहा है जिस कारण लोग बहुत परेशान है। सरकार की उदासीन रवया के कारण मजबूर होकर गामीणों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए आगाभी लोकसभा चुनाव के लिए सड़क नहीं तो वोट नहीं के तहत चुनाव का बहिश्कार किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी षासन प्रषासन की होगी। एसडीएम मसूरी डा. दीपक सैनी नेे कहा कि यह क्षेत्र एसडीएम सदर के अतर्गत आता है । उन्होने कहा कि प्रषासन की ओर से ग्रामीणों से वार्ता की जाएगी व उनकी मांग का संज्ञान में लेकर उसको पूरा करने की कोशिश की जाएगी वह ग्रामीणों को वोट करने के लिये आग्रह किया जायेगा। इस मौके पर त्रिलोक, मनजीत, सुरबीर, हुकुम सिंह , सुरेन्द्र, जय सिंह, राजेन्द्र सिंह,चमन सिंह आदि मौजूद थे।
सुनील सोनकर
संपादक