मसूरी। भगवान विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लक्ष्मण पुरी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में पूजा अर्चना के साथ विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। भंडारे का आयोजन भी किया गया था, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर कामगारों ने अपने मशीन और औजारों की साफ-सफाई कर उनकी पूजा की।स मौके पर विश्वकर्मा मंदिर समिति के संरक्षक सुभाष चंद्र ने बताया है कि यहां पर भगवान विश्वकर्मा के मंदिर का निर्माण सन 1994 में किया गया था और यहां पर मान्यता है कि जो भी भगवान विश्वकर्मा से मनोकामना मांगते हैं उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है उन्होंने बताया कि हर साल विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर यहां पर भंडारे का आयोजन किया जाता है और दूर-दूर से श्रद्धालु आकर भगवान विश्वकर्मा के दर्शन करते हैं और मनोकामनाएं मांगते हैं। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर परिवार की खुशहाली की कामना की।
सुनील सोनकर
संपादक