मसूरी में भट्टा गांव में शराब की दुकान का क्षेत्र की महिला लगातार विरोध कर रही है बुधवार को देर शाम को महिलाओं द्वारा शराब की दुकान के बाहर एकत्रित हुई और प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जब तक भट्टा ग्राम से शराब की दुकान को बंद नहीं किया जाता है तब तक वह अपने आंदोलन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा उनके क्षेत्र में शराब की दुकान को खोलने का लाइसेंस दिया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भट्टा ग्राम में शराब की दुकान को बंद करने की मांग की गई है अगर उसके बाद भी शराब की दुकान बंद नहीं होती तो भट्टा गांव के लोग सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिये वाध्य होगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।
सुनील सोनकर
संपादक