
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) द्वारा मसूरी षहीद स्ािल में देश में बढ़ती महंगाई और बढती बेरोजगारी व मसूरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर सांकेतिक धरना दिया गया वह षहीद स्थल से एसडीएम कार्यालय तक विरोध रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । इस मौके पर एसडीएम मसूरी के माध्यम से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यपाल उत्तराखंड को राज्य और मसूरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन भेजा गया। जिसमें राज्य में बडती बेरोजगारी पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने के साथ बेताहाषा बढती महंगाई पर अंकुश लगाया जाए की मांग की गई। मसूरी में पर्यावरण की रक्षा के साथ मसूरी की जन समस्या सड़क पेयजल सिवरेज आदि की समस्या का हल किया जाए की मांग की गई। होटल कर्मी, संविदा मजदूर तथा स्कीम वर्को की समस्याओं का हल किया जाने के साथ राज्य में व्याप्त अतिवृष्टि के कारण हुई भारी क्षती को देखते हुए पीड़ितों को क्षतिपूर्ति किये जाने की मांग की गई। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) देहरादून के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। गरीब परिवारों के लिए घर का गुजारा करना भी बेहद मुश्किल हो गया है। भूखमरी का लोग शिकार हो रहे हैं, क्योंकि अब आम परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त करना भी आसान नहीं है। घरेलू जरूरत की चीजों की कीमत आसमान छू रही है। गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल, बिजली की बात करें तो कीमतें लगातार बढ़ रही है। परन्तु केन्द्र और राज्य में बैठी भाजपा की सरकार को इससे कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा देश और प्रदेश की जनता सब देख रही है और 2024 के चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम कर सत्ता से बाहर करने का काम करेगी। इस मौके पर जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित, लेखराज, विक्रम बलूडी, भगवान सिंह चौहान आदि मौजूद थे