मसूरी झडीपानी स्थित ओक ग्रोव स्कूल में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । इस वर्ष इंटरनेशनल योगा डे की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर वन वर्ल्ड, वन हेल्थ रखी गई है । योग दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न आसनों जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, पद्मासन, प्राणायाम, पद हस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन और भुजंगासन आसन भी किए । इस अवसर पर स्कूल के तीनों विंग के सभी छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया और विभिन्न आसन किए। .
9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नरेश कुमार, प्रिंसिपल, ओक ग्रोव स्कूल ने फिट और स्वस्थ रहने के लिए योग का अभ्यास करने के महत्व और आवश्यकता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि योग मन और शरीर को नियंत्रित और विकसित करने के लिए एक व्यवस्थित प्रक्रिया है। तनाव और चिंता से भरी इस तेजी से भागती दुनिया में हर व्यक्ति का फिट और स्वस्थ रहना जरूरी है। नरेश कुमार ने आगे कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हमें हर दिन योग का अभ्यास करने की याद दिलाता है।
कुसुम कंबोज, हेड मिस्ट्रेस, ओक ग्रोव सीनियर गर्ल्स स्कूल ने योग दिवस के अवसर पर बोलते हुए कहा कि कुछ लोग तो योग नियमित नहीं कर पाते जबकि कुछ लोग इससे तुरंत परिणाम की उपेक्षा करते हैं ।और जब उनकी उपेक्षा पूरी नहीं होती तो वहयोग को छोड़ देते हैं। विनय कुमार हेड मास्टर ओक ग्रोव जूनियर स्कूल ने कहा कि ष्योग और ध्यान भारत की हजार साल पुरानी चिकित्सा पद्धति है। यह सदियों से हमारे जीवन का हिस्सा रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को विश्व स्तर पर पहचान मिली है।यह हमारे लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आरके नागपाल, प्रभारी, डाॉ. अतुल कुमार सक्सेना,अनुपम सिंह, आर एन यादव, एस.के. रज़ा, संतोष कुमार, प्रत्येश कुमार, मनीषा शर्मा, धर्य नागपाल,प्रियंका रंजन ,अर्चना शंकर, जीडी रतूड़ी, शादाब आलम, अभिषेक रावत, डॉ. सुधीर नौटियाल, योगेश नौटियाल, प्रमोद कुमार , सलीम अहमद, और स्कूल के अन्य फैकल्टी सदस्य भी मौजूद थे।