मसूरी के लंढौर सर्वे ग्राउंड में एसबी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित सिक्स एंड साइड किक्रेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन कुल 13 मैच खेले गए जिसमें मुख्य आकर्षण सुपर ओवर रहा। साथ ही हैट्रिक भी ली गई। दूसरे दिन के पहले मैच यंग बॉयज और बीएससी के बीच खेला गया जिसमें बीएससी ने जीत हासिल की, दूसरा मैच ब्लैक पैंथर और हार्ड रॉक के बीच खेला गया जिसमें ब्लैक पैंथर ने विजय हासिल की। तीसरा मैच भिलाडू और जेआरआर. के बीच खेला गया जिसमें जेआरआर ने जीत हासिल की। चौथा मैच युवा संगठन और मॉर्निंग क्लब के बीच खेला गया जिसमें युवा संगठन ने जीत हासिल की। टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने सभी खिलाड़ियों से परिचय लेकर दूसरे दिन के मैच की शुभारंभ करें
उन्होंने कहा कि एसबी क्लब द्वारा मसूरी सर्वे ग्राउंड में आयोजित सिक्स एंड साइट टूर्नामेंट में मसूरी स्पोर्ट्स अकाडमी और मसूरी ट्रेड एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सहयोग किया गया। जिससे कि मसूरी में खेल को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि उनकी लक्ष्य है कि मसूरी में सभी खेलों को आयोजित कराया जाये जिससे कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म मिल सके। उन्होंने सभी युवा साथियों को खेल के प्रति जागरूक होने के साथ नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया। इस मौके पर पंकज अग्रवाल, राजकुमार, देवेंद्र उनियाल, एसबी स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य आशीष रजौरी, अंकित, सुनील, रवि पर्चा, आयुष रजौरी, निखिल, संदीप, अकाश, मनीष, तुषार, हरपाल, करण, मनीष, सुनील, आशीष, मेडी, सुमित शुभम, करण, अरुण, रवि, मनजीत आदि मौजूद थे।