पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। मसूरी के कुलडी क्षेत्र में पांच कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए ह।ैं जिसके बाद स्थानीय प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया ह।ै वहीं पांचो कोरोना संक्रमित मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमितों को स्वास्थ्य किट उपलब्ध करा दी गई है। मसूरी कोविड-19 इचार्ज डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी मैं कुलडी क्षेत्र में 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनको होम क्वॉरेंटाइन किया गया है उन्होंने कहा कि 5 लोगों में से एक आरटी पीसीआर टेस्ट में संक्रमित पाया गया जबकि चार एंटीजन टेस्ट के दौरान संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को 100 आरटी पीसीआर टेस्ट और 24 एंटीजन टेस्ट किये गए। उन्होंने कहा कि पांचों लोग एसिंप्टोमेटिक है जिस कारण उनको होम आइसोलेट कर दिया गया है वहीं उन पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष नजर भी बनाये हुए है अगर मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो उनको तत्काल हायर सेंटर रेफर किया जाएगा ।उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि सभी लोग कोविड के नियमों का पालन करें ।2 गज की दूरी मास्क है जरूरी का हर हाल में पालन हो। उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि लोग कोविड को लेकर काफी बेपरवाह हो गए हैं । विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की तीसरी संभावित लहर को लेकर बार-बार चेताया जा रहा है परंतु लोग इसको लेकर बेफिक्र हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही सुरक्षा है ऐसे में सभी लोग कोरोना को लेकर बनाए जा रहे नियमों को लेकर जागरूक रहे वह उसका पालन करें।
सुनील सोनकर
संपादक