देहरादून। राजधानी में कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पटेलनगर स्थित फ्लैट से जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल 8 महिलाओं सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को फ्लैट से कई आपत्तिजनक सामग्री, 13 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी देहरादून से विभिन्न पर्यटन स्थलों और अन्य राज्यों में सेक्स रैकेट को संचालित कर रहे थे, सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने कहा कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक फ्लैट में काफी समय से कुछ व्यक्तियों द्वारा जिस्म फरोशी का धंधा चलाया जा रहा है। पुलिस टीम तुरंत एक्शन लेते हुए फ्लैट में दबिश दी। जहां एक कमरे में दो महिलाएं व दो पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। दूसरे कमरे में छः महिलाएं मौजूद थी। पुलिस की कड़ी पूछताछ में एक आरोपी राजीव ने कहा कि उन्होंने टीएचडीसी देहराखास में फ्लैट किराया पर लिया हुआ है, यहां से वो सेक्स रैकेट का सञ्चालन कर रहे हैं। जिसके लिए उसके द्वारा अलग-अलग देशों और अन्य राज्यों से लड़कियों को देह व्यापार के लिए बुलाया जाता है। जिनको देहरादून के विभिन्न पर्यटन स्थलों, होटलों व अन्य राज्यों में जिस्मफरोशी के लिए भेजा जाता है। उसके द्वारा ग्राहकों से मिली धनराशि से आधा कमीशन लिया जाता है।
पूछताछ में यह भी कहा कि ग्राहकों से सम्पर्क के लिए दून एस्कॉर्ट सर्विस के लिंक बेवसाइट Skokka.com में लिंक डाले गए है, जहां से ग्राहक उनसे संपर्क करते है और उन्हें अपने फ्लैट और ग्राहकों की मांग पर अन्य होटलों में अधिक धनराशि मिलने पर लड़कियां सप्लाई करते हैं।
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि फ्लैट से भारी मात्रा मे आपत्तिजनक सामग्री, 13 मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि बरामद किये है। सभी 11 आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।