मसूरी माल रोड के सौंदर्य करण और पुनर्निर्माण का काम में देरी होने के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं उनके व्यापार भी बुरी तरीके से प्रभावित हो रहे हैं। जिसको लेकर एसडीम मसूरी नंदन कुमार द्वारा लोक निर्माण विभाग, ठेकेदार, गढ़वाल जल संस्थान, विद्युत विभाग मोबाइल आपरेटर और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मसूरी एसडीएम कार्यलाय में बैठक की गई वही सभी अधिकारियों को मालरोड के कार्यो को लेकर बरती जा रही ढिलाई और कार्य योजना बनाकर काम ना करने को लेकर जमकर फटकार लगाई। एसडीएम मसूरी नंदन कुमार ने कहा कि मसूरी का सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में अभी भी कई जगहों पर मलवा का ढेर लगा हुआ है कई जगह सड़क खोदी जा रही है कोबल स्टोन लगाने का काम भी बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि काम की गति को बढ़ाया जाए वही रात्रि को भी काम किया जाए जिसकी वह स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने नायब तहसीलदार विनोद तिवारी को निर्देश दिए कि वह माल रोड की स्वयं ने मॉनिटरिंग करेंगे और हर चौक चौराहे पर हो रहे काम की रिपोर्ट रोज उनको देंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में ठेकेदार के द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर एफआईआर दर्ज की कर दी गई है वहीं संबंधित अधिकारियों को भी अंतिम चेतावनी दी गई है कि अगर माल रोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण के काम में किसी प्रकार की भी ढिलाई बरती गई तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बुधवार से मसूरी माल रोड पर शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिबंधित समय पर किसी भी वाहन को संचालित करने की अनुमति नहीं है उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि सरकार द्वारा मसूरी माल रोड को खूबसूरत और सुंदर बनाए जाने को लेकर 7 करोड़ की लागत से माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम करवाया जा रहा है परंतु संबंधित विभागों के अधिकारियों की लापरवाही के कारण माल रोड का काम तेज गति से नहीं हो पा रहा है जिससे सरकार की बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा कि मसूरी के व्यापारियों को आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है जिसको लेकर मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा चिंता जाहिर की गई है। उनके द्वारा हाल में ही सभी विभाग के अधिकारियों को बुलाकर माल रोड के काम में हो रही ढिलाई को लेकर जमकर फटकार लगाई गई है। उन्होंने मसूरी एसडीएम से आग्रह किया कि वह स्वयं माल रोड के हो रहे कार्यों की समय-समय पर माउंटिंग करें रोज की प्रगति रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से तलब करे। इस मौके पर नायब तहसीलदार विनोद तिवारी लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता राजेंद्र पाल, गढ़वाल जल संस्थान सहायक अभियंता टीएस रावत, मसूरी विद्युत विभाग एसडीओ पंकज थपलियाल, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण जेई मनवीर आदि मौजूद थे।