मसूरी के लाइब्रेरी स्थित अंबेडकर चौक पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी मसूरी द्वारा भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की 67 वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा सहित मसूरी के राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित का श्रद्धांजलि दी व उनको याद कर बाबा भीमराव अंबेडकर अमर रहे के नारे लगाये। वह लोगो ने डा. भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला । दलित साहित्य अकादमी के अध्यक्ष सुनील सोनकर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल का शाल और फूल माला पहनाकर स्वागत किया।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि अम्बेडकर के नेतृत्व में बनाये गए संविधान का लोहा पूरा विश्व मानता है। जिसमें सभी वर्गों और समाज के बारे में सोचा गया है । करण माहरा ने कहा क्या संविधान खतरे में हैं ऐसे में बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा सर्व समाज के हित को लेकर बनाए गए संविधान को बचाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भाजपा की सरकार में अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म कर दिया है वहीं बड़े-बड़े पत्रकार को समाप्त कर दिया गया है रवीश कुमार जैसे वरिष्ठ पत्रकार जब उनके हाथ नहीं आए तो उन्होंने पूरा मीडिया हाउस खरीद लिया है ऐसे में समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि संविधान को बचाने के लिए सब एकजुट होकर काम करें और बाबा भीमराव अंबेडकर को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम संविधान को बचा सके।

मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि अंबेडकर ने देश को आजाद करने की लड़ाई के साथ साथ देश में दबे कुचले समाज को समानता का अधिकार दिलाने के लिए भी लड़ाई लड़ी। वहीं संविधान का निर्माण कर देश को नई दिशा दी। उन्होने कहा कि अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब दलित समाज के बच्चों को शिक्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर एक समाज के नहीं बल्कि जन जन के मार्गदर्शक थे। उन्होंने कहा कि अंबेडकर ने संविधान की रचना कर धर्मनिरपेक्ष देश को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया व समाज को संकीर्ण मानसिकता से दूर कर समाज में समानता के लिए कार्य किया। व समाज को बांटने वालों से सतर्क रहने का आह्वान किया। इस मौके पर भाजपा महामंत्री कुशाल सिंह राणा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, भगवती प्रसाद कुकरेती, मेघ सिंह कंडारी, सभासद प्रताप पवार, दर्षन रावत, गीता कुमाई, सरीता पवासर, सरीता कोहली, पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष महेश चंद, अरविंद सेमवाल, मदमन मोहन षर्मा, सलीम अहमद, राजू, सुधीर डोभाल,अरविंद सेमवाल, जसविंदर सिंह गोगी, राजीव अग्रवाल, रमेश भंडारी, अरविंद सोनकर, भरोसी रावत, प्रोमिला नेगी, सोनिया सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।