मसूरी में अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर ने मसूरी उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में कमियों का जायजा लिया वहीं अपर सचिव स्वास्थ्य ने अस्पताल प्रबंधन से पैरामेडिकल स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की कमियों के बारे में भी जानकारी ली वह मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ से वार्ता कर उनकी समस्याओं और उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जाना। अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर ने बताया कि उनके द्वारा उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमियों के बारे में जाना गया। उन्होंने बताया कि पैरामेडिकल स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी के कारण अस्पताल को संचालित करने में दिक्कत आ रही है। उन्होने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमियों को दूर करने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजे गए उनके द्वारा उन सभी प्रस्ताव को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए है जिसका अवलोकन कर अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ अन्य कमियों को दूर किया जा सके।


उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट में भी समय समय पर दिक्कत आ रही है इसको ठीक करने के लिए उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट दी जायेगी। वही उन्होने बताया कि अस्पताल के आसपास डॉक्टरों और कर्मचारियों के आवास बनाये जाने को लेकर जगह को चिन्हित करने के भी निर्देश दिये गए है। बता दें कि हाल में ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया था जहां पर साफ सफाई की भारी कमी और पैरामेडिकल व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमियों को देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की गई थी उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार को अस्पताल को संचालन करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए गए थे वही अटैच पर डॉक्टर को तत्काल मसूरी में भेजने के निर्देश दिए गए थे। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य सचिव द्वारा इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल की कमियों को दूर करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। लोगों को उम्मीद है कि जल्द अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो जायेगी वहीं स्टाफ की कमी भी दूर होगी।