प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में गढ़वाल सभा के भवन निर्माण के लिये 1.50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। मंगलवार को सचिवालय में काबीना मंत्री ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें मसूरी गढ़वाल सभा के भवन निर्माण के लिये रूप्ये 1.50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने के बाबत पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद काबीना मंत्री ने मुख्यमंत्री का गढ़वाल सभा प्रबंधन एवं मसूरी की जनता की ओर से भी उनका आभार प्रकट किया। विदित हो कि 02 सितम्बर को मसूरी गोलीकाण्ड की बरसी के अवसर पर मसूरी पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने गढ़वाल सभा भवन के निर्माण की घोषणा की थी।
सुनील सोनकर
संपादक