मसूरी स्थित सीजेएम हैम्टन कोर्ट स्कूल के पूर्व छात्र संघ की वार्षिक बैठक संपन्न हुई। गुरुवार को पूर्व छात्र संघ की कार्यकारिणी की बैठक में संघ और स्कूल के समनव्य को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। व पूर्व छात्रों द्वारा उनके छात्र जीवन को याद किया एवं विद्यालय से सीखी अनेक शिक्षाओं को बैठक में मौजूद लोगों के साथ साझा की।पूर्व छात्र संघ की वार्षिक बैठक में स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर रोज़ली जॉन ने कार्यकारिणी एवं पूर्व छात्रों को उनके स्कूल के प्रति योगदान के लिए धन्यवाद किया।संघ की कार्यकारिणी के अध्यक्ष शैलेंद्र कर्णवाल ने पूर्व छात्रों का आभार जताया एवं अपने संबोधन में स्कूल एवं पूर्व छात्रों के समन्वय को और सशक्त करने पर जोर दिया। उन्होंने अपने संबोधन में पूर्व छात्रों को अगली वार्षिक बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया।
बैठक में पूर्व छात्र संघ के संपादक राज बिज्लवाण एवं राघव बिज्लवाण द्वारा संघ के न्यूजलैटर को जारी किया। इस न्यूजलैटर के प्रथम संस्करण में स्कूल के कार्यक्रमों में पूर्व छात्रों द्वारा सहभागिता को प्रस्तुत किया गया है। इसमें यह भी बताया गया है कि पूर्व छात्र स्कूल के नीव होते है। इस मोके पर 12वीं के छात्र-छात्राओं से विद्यालय से जुड़ी यादों का साझा किया।