मसूरी में भाजपा के नेता जोत सिंह बिष्ट ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस समय हताशा पर है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीट पर प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं वही पांच में से दो लोकसभा सीट पर व अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव की तैयारी के बजाय व भाजपा पर आरोप लगाने में लगी है जिसका उनको कुछ लाभ नहीं मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा की पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के साथ उनके नामांकन की तिथि भी घोषित कर दी गई है। और चुनाव में प्रचार प्रसार को मजबूत करने के लिए भी कार्य योजना बना दी गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा बुथ स्तर पर नहीं बल्कि पन्ना स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि मतदान का प्रतिशत बड़े जो पहले 65 प्रतिषत रहता है वह 80 प्रतिषत हो और 80 प्रतिषत में से 80 से 90 प्रतिषत वोट भारतीय जनता पार्टी को पड़े। उन्होने कहा कि उत्तराखंड से जनता मोदी को यह संदेश देना चहाती है कि मोदी ने जो केंद्र में दो पारी में जो देष हित में काम किया है व धामी सरकार ने जो अपनी पहली और दूसरी पारी में काम किया उससे प्रभावित होकर देष की जनता भारतीय जनता पार्टी को वोट दे रहे हैं और देश की जनता का मानना है कि मोदी के हाथों पर देष सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि जब 4 जून को परिणाम घोषित होंगे तो सब को दिखाई देगा कि भारतीय जनता पार्टी अपने 400 पार नारे के साथ केन्द्र मे सरकार बना रही है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस लच्चर तरीके से उत्तराखंड में प्रत्याशी घोषित करने की लड़ाई में फंसी हुई है और चुनाव प्रचार प्रसार करने के बजाय भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हताशा पर है और उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि उन्हें उत्तराखंड में पाचों लोकसभा सीटों को हार रही है वहीं उनके प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता हताश और निराश है और इसलिए कांग्रेस आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रही हैं।
सुनील सोनकर
संपादक