मिशन 2023 और 24 की तैयारी में जुटी भाजपा बूथों को मजबूत करने की रणनीति पर लगातार काम कर रही है। उत्तराखंड समेत पूरे देश में जिले और प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी एक बार फिर शक्ति केंद्रों की ओर निकले हैं। ये पदाधिकारी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू होकर उनकी समस्याओं को समझ रहे हैं। साथ ही आगामी नगर निकाय चुनाव-लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य और केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने, मतदाताओं को जोड़ने और केंद्र की योजनाओं का लाभ दिलाने की रणनीति साझा कर रहे हैं। बूथ सशक्तीकरण कार्यक्रम को नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव के अंतिम रिहर्सल के रूप में देखा जा रहा है। पहाडो की रानी मसूरी में शक्ति केन्द्रों पर षक्तिकेन्द्र सम्मेलन का आयोजन किया गया जहा पर मसूरी मंडल प्रभारी रतन चौहान और भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेष रावत ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को भाजपा नेता सतीश ढौडियाल, पुष्पा पडियार, अनिल सिंह अन्नू और सुमित भंडारी ने पढा।


बूथ सशक्तीकरण अभियान कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रभारी और मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने अपना बूथ सबसे मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। केंद्र की योजनाओं को हर जन को इसका लाभ दिलाने का आह्वान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देष में अमृत काल शुरू हो चुका है और आने वाले समय में भारत को विश्व गुरु बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 में में भाजपा 400 से अधिक सीटें जीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनायेगी।


उन्होने कहा, इस पूरे अभियान में आम जनता से मिलकर केंद्र सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा कर रहे है। इस मौके पर सरल पोर्टल में बूथ विस्तारक के कार्यों का फीडबैक साझा किया, केंद्र की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से मुलाकात की, भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रधानमंत्री के मन की बात को लेकर कार्ययोजना बनाई।इस मौके पर मुख्य वक्ता अमित पवार, श्याम सुंदर चौहान, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत,महामंत्री कुशाल राणा , नरेंद्र मेलवान,सतीश ढौंडियाल, शक्ति केंद्र संयोजक अमित भट्ट, रमेश खंडूरी , जशोदा शर्मा ,अनिता सक्सेना,सीता पंवार,प्रोमिला नेगी, पुष्पा पडियार, राजेश्वरी नेगी,अमित पंवार, अनिल सिंह अन्नू,सुमित भंडारी,विजय बिंदवाल,विजय बुटोला,राकेश ठाकुर,गजेंद्र सिंह,ज्योति पुंडीर,भीम पुंडीर,नरेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।