कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को गढ़ी कैंट में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत लगभग 12 करोड़ की लागत से बनने जा रहे सामुदायिक भवन के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने निर्माण कार्यों का मौका मुआयना कर मौजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
मंत्री गणेश जोशी ने किसी भी हाल में दीपावली तक सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा गढ़ी कैंट क्षेत्र में लगभग 12 करोड़ की लागत से बनने जा रहे सामुदायिक भवन का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। मंत्री गणेश जोशी कहा पुष्कर सिंह धामी सरकार जिन योजनाओं का शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी करती है। उन्होंने कहा यह सामुदायिक भवन पूर्ण होने के बाद कैंट क्षेत्र के लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों, शादी विवाह समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में लाभ ले सकेंगे। इस अवसर पर विष्णु गुप्ता, पूर्व सभासद मेघा भट्ट, रेखा थापा, दुर्गा कश्यप, विमला भट्ट, बम प्रसाद, रेखा उनियाल, सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।