कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का ड्रीम प्रोजेक्ट मसूरी पेट्रोल पंप के पास 212 वहानों की कार पार्किंग बनकर तैयार हो गई है जिसका 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा का लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पार्किंग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को पार्किग निर्माण के कार्यो में किसी प्रकार कर कमी ना होने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी वासियों की वर्षों पुरानी मांग कार पार्किंग को जनता को समर्पित कर यहां पर लगने वाले जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी उन्होंने कहा कि इस पार्किंग में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं ।
लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता चंद्र मोहन पांडे ने बताया कि ३२ करोड़ की लागत से पार्किंग का निर्माण किया गया है जिसमें 212 गाड़ियों के पार्किंग की क्षमता और पार्किंग को पर्यटन विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा जिस का संचालन एवं रखरखाव पर्यटन विभाग दिया द्वारा किया जाना है।