सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में गत वर्षों की भाँति सीआईएससीई बैच 2023 को खेलों व शिक्षा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मैनोराइट सतपाल महाराज (कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, ग्रामीणपंचायती राज, जलागम प्रबन्धन, संस्कृृति, धर्मस्व भारत-नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजनाएं उत्तराखंड सरकार), सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदररमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर पीयू जॉर्ज, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, स्पोर्टस्् सेक्रेटरी ब्रदर इसिडोर टिर्की, जुलियाना डिसूज़ा व राजीव परिहार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।अंग्रेज़ी विभाग की अध्यापिका जुलियाना डिसूज़ा और अकाउंट डिपार्टमेंट के राजीव परिहार कोसिल्वर जुबिलेरियनस्् बनने पर सम्मानित किया गया। इसके बाद स्कूल क्वायर ने मधुर गीतों से समा बाँधा और छात्रों ने गढ़वाली लोकनृृत्य और आयरिश व मैक्सिकन डांस की प्रस्तुति ने सबके मन को मोह लिया। समारोह का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार स्पोर्ट्स मैन ऑफ द इयर सत्या धोज कार्की को मिला।अंश गुप्ता, इंग्लिश, पावनी गोयल , साइकोलॉजी और कॉमर्स, आदित्य भंडारी ,ज्योग्राफी और विनीत अग्रवाल को फिजिकल एजुकेशन में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया।छात्रों को स्पोर्ट्स व पाठ्य-सहगामी गतिविधियों के लिए क्रमशः पुरस्कार दिए गए। ऐल्यूमनि अवॉर्ड के अंतर्गत फुटबॉल के लिए सत्या धोज कार्की और देवांश मूर्ति को पुरस्कार दिया गया।कलरस् फॉर बास्केटबॉल- हर्षल नारंग, अथर्व पालिया.कलरस् फॉर चौस- साहिल तनेजा.कलरस् फॉर क्रिकेट-देवांश मूर्ति, हर्षल नारंग.कलरस् फॉर फुटबॉल- राजवीर सिंह गुम्बर, हर्षवर्धन नौटियाल, कृतर्श देव नागटा.कलरस् फॉर जिमनास्टिकस्-सत्या धोज कार्की, रुदार्थ राणा, अनंत जिंदल.कलरस् फॉर हॉकी-प्रियम गुप्ता, चिराग महेश्वरी.कलरस् फॉर लॉन टेनिस- युवराज तलवार.कलरस् फॉर स्केटिंग-अविरल नेगी, कृष्णा अग्रवाल, मेहुल गर्ग.कलरस् फॉर स्वीमिंग-अक्षत बंका, प्रवान बहादुर पाठक.कलरस् फॉर डिबेटिंग- उदय अग्रवाल, पावनी गोयल.कलरस् फॉर ड्रमैटिक्स-दक्ष नारंग.कलरस् फॉर ऑर्ट- प्रवान बहादुर पाठक.कलरस् फॉर कोरियोग्राफी- श्लोक पारिख. इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने संभाषण में कहा कि सेंट जॉर्ज कॉलेज में शिक्षा के साथ-साथ छात्रों द्वारा विभिन्न खेलों, सांस्कृतिक गतिविधियों सहित अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं। जिससे उनकी प्रतिभा को नया आयाम मिलता है। सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर पीयू जॉर्ज, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, स्पोर्टस्् सेक्रेटरी ब्रदर इसिडोर टिर्की, सीनियर स्कूल को-ओर्डिनेटर मार्क गौनसाल्विस, मिडिल स्कूल को-ओर्डिनेटर अरविंद पवार, जूनियर को-ओर्डिनेटर सूसन कुरियन, अकैडमिक को-ओर्डिनेटर पीडी जायसवाल और इग्जाम को-ओर्डिनेटर विंसेंट जोसेफ व कलचरल को-ओर्डिनेटर दीपाली बल्लभ के मार्गदर्शन में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर सीआईएससीई बैच 2023 के अभिभावकगण व विद्यालय के शिक्षकगण और सभी छात्र उपस्थित रहे।
सुनील सोनकर
संपादक