सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) का सम्मेलन मसूरी नगर पालिका परिषद के सभागार में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) मसूरी की कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें भगवान सिंह चौहान अध्यक्ष, सोबन सिंह पंवार वरिष्ठ उपाध्यक्ष , गंभीर सिंह पंवार महामन्त्री विक्रम बलूडी कोषाध्यक्ष , ममता सचिव , सुनीता सेमवाल सहित कार्यकारिणी सदस्य जयश्री , त्रिलोक सिंह चौहान , बलवंत सिंह नेगी , श्रीमती दीपा , सुरवीर सिंह मेहरा विजय सिंह , विजय कुमार , विजय कंडारी , केदार सिंह चौहान चुने गए । इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी , मुख्य अतिथि भंडारी सीटू सचिव लेखराज , उपाध्यक्ष भगवंत पयाल व सहस पुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख व किसान नेता राजेन्द्र पुरोहित ने सम्मेलन को सम्बोधित किया । सेंटर आफ ऑल इंडिया ट्रेड यूनियंस का नगर सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मजदूरों के हितों के लिए एकजुट होने की बात कही गई साथ ही न्यूनतम वेतन और मजदूरों के हक हकूको की लड़ाई लड़ने के लिए सभी यूनियनों को एक छत के नीचे लाकर कार्य करने की बात कही गई ।
सम्मेलन के संयोजक भगवान सिंह चौहान ने बताया कि आज मजदूर वर्ग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है और महंगाई के इस दौर में बड़ी मुश्किल से अपना जीवन यापन कर रहा है । सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानून समाप्त किया जा रहे हैं जिसके लिए सभी यूनियन मिलकर अपनी लड़ाई लड़ेगी जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि मजदूरों को 26000 न्यूनतम वेतन दिया जाना चाहिए साथ ही बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार को कम करना चाहिए उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सरकार को इसका परिणाम भुगतना होगा। इस अवसर पर महंगाई बेरोजगारी , श्रम कानूनों को बहाल करने व साम्प्रदायिकता के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किये गए ।इस अवसर पर सीटू का झंडा रोहन भगवान सिंह चौहान ने किया इसके पश्चात शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई व शोक प्रस्ताव के पश्चात दो मिनट का मौन धारण कर श्रधांजलि दी गयी ।इस अवसर पर पूर्व सभासद केदार सिंह चौहान,विजय कंडारी, विजय कुमार आदि मौजूद थे।