मसूरी की सुंदरता बनाए रखने के लिए गुरुवार को कंपनी गार्डन के पास मसूरी आई नो के द्वारा कीन संस्था के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया. जिसमे मसूरी आई नो के डायरेक्टर सागर एवं उनके सहयोगी जगपाल गुसाई के नेतृत्व में मसूरी कंपनी गार्डन और आसपास के क्षेत्र के सफाई अभियान चलाकर कूडा एकत्रित किया गया। जगपाल गुसाई ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि शहर कूड़ा मुक्त हो शहर में स्वच्छता बनी रहे जिसके लिए हम शहर के विभिन्न स्थानों पर क्लीन अप ड्राइव चला रहे हैं जिसके लिए सफाई अभियान में गार्डन एसोसिएशन एवं नगर पालिका परिशद मसूरी और कीन संस्था का सहयोग मिला। उन्होने कहा िकइस मौके पर सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाया और स्वच्छता का संकल्प लिया। उन्होने कहा कि हम सभी अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे तथा सभी लोगों को अपने अगल बगल साफ रखने के लिए प्रेरित करेंगे तभी महात्मा गांधी का स्वच्छ भारत का सपना साकार हो पाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे घरों के आसपास सफाई नहीं होता तो इससे विभिन्न प्रकार की बीमारी होगी। बीमारी से दूर रहने के लिए साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है।
सुनील सोनकर
संपादक