मसूरी उप-जिला चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ निश्चेतक डॉक्टर खजान सिंह चौहान को 2024 को प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उत्कृष्ट विभागीय सेवाओं व जनहित में किए गए कार्यों तथा संगठन के हित में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों के लिए डॉक्टर विनीत शाह महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर खजान सिंह चौहान ने प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के द्वारा उनके कार्यो को लेकर दिए गए सम्मान के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि कोई भी सम्मान मिलने के बाद अपने काम के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जाती है और वह कोशिश करते हैं कि वह लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा सके वहीं संगठन के कार्यों को लिए भी वह लगातार काम कर रहे हैं उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में उप जिला चिकित्सालय मसूरी में वरिष्ठ निश्चेतक एवं अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट हैं। इससे पूर्व भी कई सरकारी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, कोरोना काल से पूर्व सीएससी रायपुर में तैनात थे,जहां वह ऑपरेशन कराने के साथ अल्ट्रासाउंड करते थे
जिससे मरीजों को दोहरा लाभ मिला। उन्होने बताया कि 2006 से 2014 तक दुर्गम क्षेत्र पुरोला में वह अपनी सेवाएं दे चुके है जहा पर विपरीत परिस्थितियों में उनके द्वारा पुरोला और आसपास के क्षेत्र के मरीजों को इलाज उपलब्ध करवाया गया। उन्होने बताया कि मसूरी में तैनात होने के बाद भी वह हर महीने एक दिन मसूरी से लगभग 250 किलोमीटर दूर तुणी चकराता दुर्गम क्षेत्र जाकर लगभग 80 से 100 गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड करते हैं. वह अन्य डॉक्टरों के साथ लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराते है। उन्होने कहा कि उनकी कोषिष रहती है िकवह मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराकर सरकार द्वारा मरीजों के लिये चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में अवगत कराएं जिससे मरीजों को लाभ मिल सकें।