मसूरी वुडस्टॉक स्कूल के परिटिब्बा इंक्लेव(धोबी घाट) के जंगलों में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।जिसके स्थानीय लोगों ने मसूरी पुलिस को अज्ञात शव की सूचना दी। मसूरी पुलिस एसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर लाइनमैन द्वारा पानी की लाइनों को चेक किया जा रहा था और वह लाइन को देखते हुए जंगल की तरफ चला गया जहां पर उन्होंने अज्ञात शव पड़ा हुआ देखा है जिसके उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत आकर स्थानीय लोगों को षव के बारे में जानकारी दी।


स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।मसूरी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया है वहीं आसपास के क्षेत्र में युवक की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है। युवक करीब 32 साल का है । अज्ञात षव की सूचना मिलने पर मसूरी सीओ अनिल जोषी घटना स्थल पहुचे और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा की गई। सीओ मसूरी अनिल जोषी ने कहा कि पुलिस हर दिशा में जांच कर रही है वह मुतक युवक की पहचान हो गई है युवक विजय दर्जी पुत्र सारला दर्जी निवासी डाल्मोर टी गार्डन बीरपारा जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है उन्होने बताया कि युवक के शव को बाद पंचायत नामा सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के उपरांत पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस युवक की मौत के कारणों का भी पता लगा रही है वह हर एंगल से जांच की जा रही है।