

पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर खबर का असर हुआ है मसूरी की बूचड़खाने में प्राकृतिक नाला बंद होने के बाद लोगों के घर के बरसात का पानी धूसने के बाद लोगो को हो रही दिक्क्तों को लेकर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। एसडीएम मसूरी नंदन कुमार द्वारा खबर का संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ बूचड़खाने क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया वहीं क्षेत्र की जनता की समस्याओं को जाना। एसडीएम मसूरी नंदन कुमार द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण करने के साथ छावनी परिशद से बुच्चड खाने क्षेत्र से ओ रहे नाले कर निरीक्षण किया गया वह नालों में लगाये गए जाल में फंसी गंदगी और कूडे को देखकर नराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि अगर छावनी परिशद और नर पालिका परिशद समय समय पर आपसी तालमेल बनाकर अपने नालों खालों की सफाई कर दी जाती तो बुच्चड खाने में बरसात का पानी लोगो के धरों में ना धूसता। उन्होने मसूरी नगर पालिका परिशद के अधिषासी अधिकारी राजवीर चौहान और छावनी परिशद के अधिकारियों को प्राकृतिक नाले पर लगाये गए जालों की तत्काल सफाई कराने के निर्देष दिये गए। वही नाले के ऊपरी छोर से ही जाल लगाएं जाने कों लेकर छावनी प्रषासन को निेर्देष दिये गए। जिससे कि कूड़ा और मलवा निचले हिस्से पर लगे जाल में ना फंसे। उन्होंने बताया कि बुधवार की के दिन में हुई बारिश के कारण नाले में फंसे मलबे और कूड़े के कारण पानी का बहाव बूचड़खाने दूसरे इलाकें में हो गया जिससे बारिश का पानी लोगों को घर में घुस गया। उन्होंने कहा कि बूचड़खाने में कई लोगों द्वारा नाले पर भी अवैध अतिक्रमण किया गया है इस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान को नाले की समय समय पर साफ सफाई कराने के निर्देष दिये गए। उन्होंने बूचड़खाने की जनता को आश्वासन दिया कि उनको बरसात के मौसम में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है और समय-समय पर उनके द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। मसूरी नगर पालिका द्वारा बनाई गई पार्किंग का उचित प्रयोग ना होने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने सभी लोगों को आग्रह किया है कि वह गंदगी और कूडा आसपस के नालों में ना डाले । उन्होने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा डोर टू डोर कूड़ा ले जाने की व्यवस्था की गई है और पालिका का कर्मचारी सभी धरों ो कूडे को ले जाने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि बंद पडे नाले का निरीक्षण कर लिया गया है और पालिका द्वारा कूडे और गंदगी को रोकने के लिये नाले में जाल लगाया गया था जिससे की कूडे और मलबे जाल में फंस जाता है ऐसे में उनके द्वारा पालिका के सफाई कर्मचारियों को रोज नालों की सफाई करने के निर्देश दिये गए है। बुच्चड़ खाने की जनता ने एसडीएम मसूरी का आभार जताते हुए कहा कि उनके क्षेत्र के निरीक्षण करने के बाद क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं से निजात मिलेगी। इस मौके पर सभासद आरती अग्रवाल भी मौजूद थी।