
मसूरी में 7 करोड़ की लागत से मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौदर्यकरण का काम किया जा रहा है काम में हो रही देरी और कार्य की गुणवत्ता को लेकर लगातार लोग सवाल खडे किये जा रहे हैं जिसको लेकर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण के तहत मसूरी के सभी चौक पर काबल स्टोन लगाए जाने को लेकर कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करें हैं उन्होंने कहा कि मसूरी में अभी एक बार तेज बारिश हुई है जिससे मसूरी के ग्रीन चौक पर लगे कापल स्टोन उखड़ने लगे हैं वहीं कई जगह पानी की निकासी ना होने के कारण सडाकं पर जलभराव हो रहा है ।माल रोड के पुनर्निर्माण को लेकर सड़क को 8 इंच नीचे की जानी चाहिए थी जिससे कि लोगों की दुकान पर पानी ना भरे परंतु कई जगह सड़क का पानी दुकानों पर जा रहा है व दुकानों पर रखा सामान खराब हो रहा है। पूर्व कांग्रेस विधायक जोत सिंह गुनसोला ने शासन प्रशासन से मांग की है कि मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और कर्ण के प्रोजेक्ट को लेकर डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को सार्वजनिक करें । मसूरी नगर पालिका एसडीएम कार्यालय जल निगम लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर मसूरी में चल रही सभी योजनाओं का डीपीआर को लगाया जाये जिससे लोगों को पता लगे कि आखिर मसूरी में विभिन्न योजनाओं के तहत किस प्रकार का काम हो रहा है। उन्होंने कहा माल रोड अपने बुरे दौर पर गुजर रही है वह माल रोड पर कई जगह बड़े गड्ढे हो रखे हैं जिससे यातायात को परेशानी हो रही है वही पैदल चलने वाले लोग घायल हो चुके हैं कईयों के पैर टूटे हैं तो कईयों के हाथ टूट गए है। उन्होंने कहा कि इस ओर ना तो उसने प्रशासन ना ही जिला प्रशासन के साथ सरकार ध्यान दे रही है जिसका खामियाजा भाजपा को आने वाले चुनाव पर देखने को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा भी मसूरी में व्याप्त अनियमितताएं भ्रष्टाचार और माल रोड पर हो रहे घटिया गुणवत्ता के कार्यों को भी नहीं देखा जा रहा है उन्होंने कहा कि उनकी जिम्मेदारी बनती है कि जो भी योजनाएं मसूरी के विकास के लिए आ रही हैं वह उसकी समय-समय पर मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू द्वारा मसूरी माल रोड में हो रहे कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं परंतु दुर्भाग्य से उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का भी पालन नहीं किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। मसूरी में आये पर्यटकों ने कहा कि मसूरी मालरोड में अनियोजित तरीके से हो रहे कार्यों के कारणों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा रहा है कई घंटे जाम में फंस रहे है वह मालरोड में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा है उन्होने कहा कि मसूरी में अव्यवस्थाओं का आलम है जिससे मसूरी की छवि देश में ही नही विदेशों में भी खराब हो रहे है जिससे मसूरी का पर्यटन व्यवसाय प्रभावित होगा।