अंतरराष्ट्रीय वेस्ट पिकर दिवस पर नगर पालिका सभागार में 80 कूडा बीनने वालों को हिलदारी एवं नगर पालिका की ओर से कंबल देकर सम्मानित किया गया। उनके द्वारा समाज के स्वास्थ्य एवं स्वच्छ रखने के लिए किया जा रहे अति महत्वपूर्ण कार्य की सराहना की गई। नगर पालिका सभागार में स्वास्थ्य निरीक्षक स्वास्थ्य वीरेंद्र बिष्ट और ऑफिस सुपरिटेंडेंट महावीर राणा ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने व समाज को स्वस्थ रखने के लिए कूडा बीनने वालों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। कूडा बीनने वाले जहां कूड़ा बिन कर अपनी आजीविका चलाते है वह शहर को भी स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने कूडा बीनने वालों का आवाहन किया कि वह अपने बच्चों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें वह उनका जो भी सहयोग पालिका की ओर से अपेक्षित होगा उसे पूरा किया जाएगा। इन्हें कार्य करते हुए परेशानी ना हो इसके लिए नगर पालिका की ओर से आईडी कार्ड बनकर दिया जाएगा ।
इस मौके पर हिलदारी से किरन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वेस्ट पिकर दिवस मसूरी के पांच क्षेत्रों में कूड़ा बीनने वाले 80 लोगों को सम्मानित किया गया है उन्होंने कहा कि 1 मार्च को पूरे विश्व में यह दिवस मनाया जाता है जिसमें यह कोशिश की जाती है कि जो पूरे शहर में कूडा बीनते हैं उन्हें कार्य को सम्मान दिया जाए क्योंकि उनके जीवन में कई चुनौतियां है जिसमें ना उनके पास सामाजिक सुरक्षा है न ही संगठित हैं न उनको वेतन मिलता है लेकिन उसके बाद भी वह शहर की सफाई करते हैं अगर यह कूडा न उठाए तो अंबार लग जाएगा ।उन्होंने बताया कि इसमें अंबेडकर चौक गद्दी खाना बारा कैंची पुराना टिहरी बस स्टैंड बुद्ध टेंपल क्षेत्र के कूडा बीनने वाले कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य निमेश डंगवाल ने किया। इस मौके में रुबीना अंजुम पालिका स्वास्थ्य निरीक्षण वीरेन्द्र बिष्ट, हिलदारी से किरण लीला दीपक बबीता आदि उपस्थित थे।