
सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बहुप्रतिक्षित 50 वें॰ जैकी मेमोरियल इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ उत्साह व धूमधाम के साथ किया गया। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि गीता पुष्कर धामी, विशिष्ट अतिथि महेश गावली (वर्तमान भारतीय सीनियर नेशनल फुटबॉल टीम कोच व पूर्व भारतीय फुटबॉल टीम कैप्टन) व अरुण मल्होत्रा (ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तकनीकी सदस्य व पूर्व भारतीय फुटबॉलर) के द्वारा हुआ। इस अवसर पर फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ देहरादून के सेक्रेटरी राजेंद्र सिंह रावत भी उपस्थित रहे। प्रतिवर्ष खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए न केवल छात्रों में बल्कि पूरे मसूरी शहर में उत्साह रहता है।

इस अवसर पर स्कूल के छात्रों द्वारा मधुर गायन और मनमोहक नृृत्य प्रस्तुत किया गया।
गीता पुष्कर धामी ने इस क्षण को ऐतिहासिक बनाने के लिए पौधारोपण भी किया व छात्रों को खेल व खेलों की प्रतिस्पर्धा के विषय में बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
विशिष्ट अतिथियों महेश गावली व अरुण मल्होत्रा ने श्रीमती गीता पुष्कर धामी, प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी ब्रदर इसिडोर टिर्की, फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ देहरादून के सेक्रेटरी राजेंद्र सिंह रावत व भवनेश नेगी को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की तरफ से उपहार स्वरूप टीम इंडिया की जर्सी भेंट की।इस टूर्नामेंट में कुल 36 टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें 18 क्लब व देहरादून और मसूरी के 18 स्कूल हैं।

इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन दो अन्य मैच खेले गए।
प्रतियोगिता का उद््घाटन मैच मेज़बान सेंट जॉर्ज कॉलेज और निर्मला इंटर कॉलेज के बीच नुमाइशी मैच के तौर पर खेला गया। जिसमें सेंट जॉर्ज कॉलेज की टीम 2-0 से विजयी हुई।
पहला मैच बार्लोगंज स्पोर्टस् क्लब ‘ए’ और युवा स्पोर्ट्स क्लब मसूरी के बीच हुआ। जिसमें युवा स्पोर्ट्स क्लब 2-1 से विजयी रही। दूसरा मैच हैप्पी वैली क्लब और एफ॰सी॰ ब्लू क्लब के बीच खेला गया। जिसमें एफ॰सी॰ ब्लू क्लब ने हैप्पी वैली क्लब को 2-1 से पराजित किया।

टूर्नामेंट में अभी गुरुंग, पुष्कर सिंह गुंसाई, सतीश कुलाश्री, मिलन क्षेत्री, रोहन चमोली, रिचर्ड जोसेफ व सुशांत आले ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, सुपीरियर ब्रदर पी॰ यू॰ जॉर्ज एवं स्पोर्ट्स सेक्रेटरी ब्रदर इसिडोर टिर्की, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर आनंद थापा, कल्चर को-ओर्डिनेटर दीपाली बल्लभ, भवनेश नेगी व स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।