
मसूरी में गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। वक्ताओं ने गुरु पूर्णिमा का महत्व बताया। वहीं गुरुजनों की पूजा कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। मसूरी में शिरडी साई बाबा मंदिर और मसूरी कचहरी में हनुमान मंदिर में वैदिक एवं पारंपरिक मंत्रोच्चारण के साथ गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। गुरु पूजन कार्यक्रम के बाद भंडारे का आयोजन किया स्थानीय निवासी कविता सोनकर और प्रोमिला नेगी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा गुरु के प्रति आस्था और समर्पण का पर्व है। इस दिन गुरु के लिए किए गए पूजन और दान पुण्य का अधिक महत्व होता है। इस अवसर पर श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार गोयल ने बताया कि पिछले 28 वर्षों से गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है और इसमें दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं और श्री शिर्डी साईं बाबा का आर्शीवाद लेते है। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंघल ने बताया कि गुरु पूर्णिमा का दिन बहुत महत्वपूर्ण है और इस दिन मंदिर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया जाता है जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग आकर प्रसाद ग्रहण करते है।