मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की विधायक निधि से मसूरी स्ट्रॉबेरी बैंक में क्षेत्र में काली के मंदिर के विस्तार और सामुदायिक भवन के निर्माण किए जाने को लेकर भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा भूमि पूजन किया गया इस मौके पर उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अप्रैल माह के अंत तक कालिका का मंदिर का विस्तारीकरण और सामुदायिक भवन बनकर तैयार हो जाएगा। इस मौके पर पंडित द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन किया गया और मंदिर बनाए जाने को लेकर नीव रखी गई। मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और भाजपा नेता अमित भट्ट ने बताया कि कैबिनेट मंत्री ने जोशी के द्वारा स्ट्राबेरी बैंक की जनता की मांग पर मां काली के मंदिर के विस्तारीकरण और सामुदायिक भवन बनाए जाने को लेकर विधायक निधि से₹6 लाख 55 हजार स्वीकृत किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी लगातार क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं पूर्व में भी सभी समुदाय धर्म के लोगों के लिए काम किया गया है गिरजाघर में फसाद लाइट लगाकर उसका सुंदरीकरण किया गया है वहीं दूसरी ओर कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल के सौंदर्यीकरण किया गया है। और कई मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया गया है इसी तर्ज पर स्ट्रॉबेरी बैंक में काली के मंदिर का विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण के साथ सामुदायिक भवन बनाए जाने का काम शुरू हो गया जिसे क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह है। वहीं क्षेत्र के निवासी राजेश रजोरी ने बताया कि उनके क्षेत्र के लोगों द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जी से मुलाकात कर क्षेत्र में काली के मंदिर के विस्तारीकरण और सामुदायिक भवन के निर्माण की मांग की गई थी जिसको मंत्री द्वारा पूरा कर दिया गया है क्षेत्र की जनता में काफी खुशी है और उनका मानना है कि गणेश जोषी जो कहते हैं वह करके दिखाते इसलिए वह मसूरी से लगातार विधायक बनकर अपने क्षेत्र और प्रदेष की जनता की सेवा कर रहे है। इस मौके पर सतीश ढौंडियाल, अमित भट्ट, राजेंद्र बाबूलाल संदीप अमित राजेश राजोरी राकेश विनोद विकेश रजौरी आदि मौजूद थे।