लोकसभा के पहले चरण का चुनाव को लेकर मतदान होने है वह सभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं ले चुनाव प्रचार जोरो शोरो से किया जा रहा है। वह पहाड़ों की रानी मसूरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मसूरी टिहरी बस स्टैंड से गांधी चौक तक टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के लिए जनसंपर्क किया और लोगों से कांग्रेस को वोट डालने की अपील की। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जो टिहरी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला की वेशभूषा पहनकर लोगों से वोट मांगे। सफेद मूंछ और मैं हूं जोत सिंह गुनसोला के टीशर्ट पहनकर सभी कार्यकर्ताओं ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। कांग्रेस कार्यकर्ता और शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित भट्ट ने कहा कि टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला भारी मतों से विजय होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टिहरी संसदीय क्षेत्र की जनता ने भाजपा की प्रत्याशी और सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह की कार्यशैली को देख लिया है। उन्होंने कहा की माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कभी भी टिहरी क्षेत्र का दौरा नहीं किया उनको तो कई गांव के नाम भी नहीं मालूम है। ऐसे में वह क्षेत्र का क्या विकास करेगी। उन्होंने कहा कि एक शीला पट भी माला राजलक्ष्मी शाह के नाम का पूरी संसदीय क्षेत्र में नहीं है। उन्होंने बताया कि आज कई ऐसे गांव है जो मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं लोग परेशान हैं परंतु भारतीय जनता पार्टी को इससे कुछ लेना-देना नहीं है । उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड में आकर अपने प्रत्याशियों को जिताने की कोशिश की जा रही है क्योंकि उनको मालूम है कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उनके पांचो सांसद ने कोई भी विकास कार्य नहीं किया है ऐसे में उत्तराखंड में इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत निश्चित है इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी उत्तराखंड में पांचों सीट जनता के सहयोग से जीत रही है। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, प्रताप पवार, दर्शन रावत, महेश चंद, अरविंद सोनकर, मनोज गौड़, आनंद पवार, महिमा नंद, धनवीर रावत, नितेश जुयाल, राजेश प्रताप मल्ल, नरेंद्र प्रताप मल्ल, मुकेश पवार आदि मौजूद थे।
सुनील सोनकर
संपादक