मसूरी के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज शैली ने कार्यकारी अधिकारी मसूरी नगर पालिका परिषद को पालिका द्वारा मालरोड की सडक किनारे अतिक्रमण कर निर्माण कराये जाने को लेकर विरोध जताया है। बता दें कि माल रोड काफी संिक्रय हैं ऐसे में माल रोड के किनारे पूर्व में हो रखे अतिक्रमण को लेकर समय-समय पर नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाती है । वहीं पूर्व में नगर पालिका प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से माल रोड पर सडक किनारे हो रखे अतिक्रमण को हटाया गया था । पालिका प्रशासन द्वारा माल रोड के ब्यूटीफिकेशन के नाम पर सड़क किनारे बेंच आदि बनाने का काम किया जा रहा है जिससे माल रोड और संक्रिय हो रही है जिसको लेकर स्थानीय लोगों के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज शैली द्वारा भी अपनी आपत्ति दर्ज की गई है। आप पार्टी के नेता प्रकाश राणा और स्थानीय निवासी राजेश शर्मा ने बताया कि नगरपालिका कोई भी काम कार्य योजना के तहत नहीं कर रही है ऐसे में अपने खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए मसूरी माल रोड ब्यूटीफिकेशन के नाम पर पैसे को ठिकाने लगाने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस को लेकर पूर्व में भी जिला प्रशासन से शिकायत की गई परंतु दुर्भाग्यवश कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है । पालिका द्वारा अनियोजत तरीके से किए जा रहे विकास कार्य से मसूरी का विकास नहीं विनाश हो रहा ह।ै आप पार्टी ने कहा कि अगर इसी तरीके का कार्य नगर पालिका द्वारा किया जाता रहा तो उसको लेकर अपनी आपत्ति दर्ज की जाएगी वहीं आने वाले समय में पालिका प्रशासन द्वारा किये भ्रष्टाचारा को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
सुनील सोनकर
संपादक