मसूरी में नगर पालिका प्रशासन और पुलिस के द्वारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के माध्यम से मसूरी की गलियों में बैरियर लगाए जा रहे हैं जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया इस मौके पर लोगों ने पालिका और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। वहीं प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से तत्काल मसूरी नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितता पर कार्यवाही करने की भी मांग की। वही लोगो के आक्रोश को देखते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एसपी ट्रैफिक को 24 घंटे के अंदर सभी गलियों में लगे बैरियरों को हटाने के निर्देश दिये। लोगों ने कहा कि पालिका और पुलिस स्थानीय लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है उन्होंने कहा कि पालिका और पुलिस मिलकर गलियों में बैरियर लगा रही है जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि लगातार विरोध होने के बाद भी पालिका और पुलिस अपनी हठधर्मिता का परिचय देते हुए मनमानी कर गलियों में बैरियर लगा रही है जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मसूरी मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल, सभासद गीता कुमाई, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मसूरी छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम लाल, मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन महामंत्री जगजीत कुकरेजा और आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रकाश राणा ने कहा कि मसूरी की जनता पर पालिका और पुलिस नियम ठोक कर परेशान करने का काम कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पालिका और पुलिस मिलकर लोगों के अधिकारों का हनन कर गलियों में बैरियर लगाने का काम कर रही है जो नियम विरुद्ध और कानूनी रूप से गलत है। उन्होंने कहा कि मसूरी में किसी प्रकार की हिटलर शाही और तुगलकी फरमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर बैरियर को नहीं हटाया जाता तो उसको लेकर वह पालिका और पुलिस के खिलाफ उच्च अधिकारियों से शिकायत कर उग्र आंदोलन करेगे। पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेष जोषी से फोन पर वार्ता कर मसूरी में नगर पालिका और पुलिस की द्वारा स्थानीय लोगों का के उत्पीड़न किए जाने की शिकायत की और तत्काल सभी गलियों से वेरियस हटाने की मांग की गई। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को फोन कर पुलिस और पालिका के उच्च अधिकारियों को तत्काल सभी गलियों में लगे बैरियर को हटाने के निर्देश दिए हैं वही सभी लोगों ने कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका में भष्टाचार को लेकर भी कार्यवाही करने की मांग की। जिससे कि मसूरी की जनता की गाढ़ी कमाई को जनहित के कार्य में लगाया जा सके। इस मौके पर मसूरी मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा नागेंद्र उनियाल,सभासद गीता कुमाई,मसूरी छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम लाल,आम आदमी पार्टी जिला प्रवक्ता प्रकाश राणा मिक्सिंग कंडारी गौरव गुप्ता हिमायू मुकेश पंवार भरत कुमाई
नगर मंत्री अमित पंवार, नगर उपाध्यक्ष रितेश कैंतुरा, अनिल सिंह, अजय सोदियाल, गौरव, रितिक सेमवाल, अक्षय, सौरव सहित कई लोग मौजूद थे।