मसूरी में भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र रावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून लागू किये जाने पर धन्यवाद रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने किया। रैली मसूरी पिक्चर पैलेस से शुरू होते हुए मसूरी के शहीद स्थल तक पहुंची इस मौके पर युवाओं ने मुख्यमंत्री का नकल विरोधी कानून लाए जाने पर धन्यवाद किया और जोरदार नारेबाजी की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में लगातार हो रहे भर्ती घोटाले और नकल को देखते हुए देश का पहला नकल विरोधी कानून बनाकर प्रदेश में लागू किया गया है जो काफी सख्त है। उन्होंने कहा कि कानून से पहले नकल करवाने में शामिल लोगों को बेल मिल जाती थी परंतु अब ऐसा नहीं होगा। कानून को इतना सख्त बनाया गया है कि नकल करने वालों से लेकर नकल करवाने वालों पर नकेल कसी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार छात्र-छात्राओं और युवाओं के भविष्य को लेकर चिंतित है और ऐसे में जो लोग सीबीआई की जांच कर रहे हैं उनका यह कहना था कि सीबीआई केंद्र सरकार की हाथों की कठपुतली है उन्होंने कहा कि सरकार सीबीआई जांच इसलिए नहीं कराना चाहती है उससे सभी परीक्षाएं को रोकना पड़ेगा जिससे परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं का भविष्य अधर में लटक जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षाएं होने के बाद अगर सरकार को लगेगा की नकल और भर्ती घोटाले को लेकर सीबीआई जांच करानी होगी तो इसको भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा समझ में आने लगा है सरकार युवाओं के भविष्य के लिए फैसले ले रही हैं।


उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता हर चुनाव के लिए तैयार रहता है आगामी कैंट बोर्ड, नगर पालिका नगर निगम के चुनाव के लिए भी भाजपा पूरी तरीके से तैयार है और जिस तरीके से धन्यवाद रैली में युवाओं का जनसैलाब है उससे साफ है कि आने वाले चुनाव में विपक्षियों का क्या हाल होने वाला ह।ै उन्होंने कहा कि आने वाले सभी चुनाव में प्रदेश की जनता के सहयोग से सिर्फ कमल ही कमल दिखेगा।

मसूरी भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नकल विरोधी कानून लाया गया है जिससे युवा अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है उन्होंने कहा कि पिछले समय हुई भर्ती घोटाले और नकल को रोकने के लिए पुष्कर सिंह धामी द्वारा सख्त कानून लाया गया है जिसमें नकल करने वाले और करवाने वाले को 10 साल की सजा और उसकी संपत्ति को जब्त करने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि सीबीआई जांच को लेकर जहां विपक्षी हल्ला मचा रहे हैं परंतु यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उसके लिये परीक्षाएं को रोकना पड़ेगा जिससे सभी युवाओं का भविष्य को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश का युवा मुख्यमंत्री और सरकार का धन्यवाद कर रहा है क्योंकि उनको समझ में आ गया है कि पुष्कर सिंह धामी जो भी निर्णय युवाओं को लेकर ले रहे हैं वह उनके भविष्य को सुरक्षित करने को लेकर किया जा रहा है। मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि सरकार द्वारा लगा गया यह कानून युवाओं के पक्ष में है और पेपर लीक और धांधली मामले में आगे भी सरकार युवाओं के साथ है जिसको लेकर सरकार लगाातर कड़े से कड़े कदम उठा रही है और ये कानून इसके लिए पहला कदम ळें इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी,भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत,पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल,युवा मोर्चा अध्यक्ष रविन्द्र रावत,भाजपा महामंत्री कुशाल सिंह राणा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल,सतीश ढौंडियाल,अमित भट्ट,चंद्रकला सयाना, मनोज रेंगवाल,धर्मपाल पंवार,कपिल मलिक,अमित पंवार,गजेंद्र सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम लाल, उपाध्यक्ष सौरभ , विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मोहन शाही, सह सचिव शीला जवाड़ी,सुमित भंडारी,अनिल सिंह अन्नू, अदित्या पडियार, अकिंत भंडारी, नितिन शाह,अमित पंवार,सपना शर्मा,उमेद चंद्र कुमाई मनवीर तोमर,अक्षत रावत,रितिक कैंतुरा, तनमीत खालसा,सूरज, आदि उपस्थित रहे।