मसूरी में जयश्री क्लब द्वारा मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में क्लब के सदस्य एवं कलाकारों द्वारा प्रस्तुति देने पर उनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कौशल्या रावत ग्राम प्रधान क्यारकुली ग्राम द्वारा कलाकारों और सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कौशल्या रावत ने कहा कि जय श्री क्लब द्वारा स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे कि स्थानीय कलाकार अपने हुनर को प्रदर्शित कर रहे हैं वहीं छोटे प्लेटफार्म में अपने हुनर का प्रदर्शन करने पर ही बड़े प्लेटफार्म पर जाने का मौका मिलता है ऐसे में जय श्री क्लब द्वारा स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने का एक अच्छा प्रयास किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि उनके गांव को अउत्तराखंड में बेस्ट विलेज का दर्जा दिया गया है उसके पीछे उनकी मेहनत और ग्रामीणों का सहयोग है जिस वजह से वह अपने गांव को सर्वश्रेष्ठ बनाए जाने में काम कर रही है। इस मौके पर स्वर्गीय राजेश को स्मरण किया गया एवं उनकी धर्मपत्नी को शॉल और स्मृति चिन्ह भेद करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर जय श्री क्लब की अध्यक्ष माधुरी टमटा, संस्थापक मनोज टम्टा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष ममता थापली, कोषाध्यक्ष मनुराज टम्टा, उर्मिला, मानूंजा टम्टा, मनवीर टम्टा, प्रतिभा देवी, पूजा ढींगरा, कुसुम देवी, दिलबर, राजपाल सिंह, प्राची ठाकुर, दिव्या ,संस्कृति, संजीवनी, शौर्य, मन्नत, लक्ष्य, पल्लवी, राघवी,मानवी ,संतोष थपली, जितेंद्र रावत आदि उपस्थित थे।
सुनील सोनकर
संपादक