जनपद टिहरी गढवाल में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व कार्यवाही करने को लेकर एसएसपी टिहरी के आदेशानुसार थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्त प्रवीन खड़का पुत्र एक राज खड़का निवासी ग्राम राजोरा जनपद डांग नेपाल उम्र 26 वर्ष हाल निवासी भद्रीपुल नैनबाग किरायेदार मोहन सिंह रावत के पास थाना कैम्पटी टिहरी गढ़वाल को टटोर तिराहे से अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफतार किया वही तुलसीराम पुत्र भीम छेत्री निवासी तुलसीपुर थाना तुलसीपुर डांग नेपाल उम्र 27 वर्ष को भी अवैध कच्ची शराब के साथ लुढेरा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। थाना कैम्पटी के थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पर धारा 60(1) आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल अकबर अली, हेड कांस्टेबल धीरज सिंह, कांस्टेबल रवि चौहान और कॉन्स्टेबल जसवीर चौहान शामिल थे।
सुनील सोनकर
संपादक