मसूरी में मातृशक्ति द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब लोगों को क्रिसमस और नये साल का तोहफा दिया है इस मौके पर मातृशक्ति द्वारा सैकड़ों लोगों को रुई से बने हुए रजाई गददे वितरित किए गए ह। जिससे गरीब और असहाय लोगों को मदद मिल सके। बता दे कि मातृशक्ति द्वारा लगातार सामाजिक कार्य कर लोगों की मदद की जा रही है इसी को लेकर मातृशक्ति द्वारा ठंड को देखते हुए लगातार गरीब और असहाय लोगों को गर्म गददे और रजाई बांटने का काम किया जा रहा है।


मातृशक्ति की अध्यक्ष स्मृति हरि ने कहा कि हर साल वह अपने सदस्यों की सहयोग से गरीब लोगो को ठंड से बचाने के लिये गर्म रजाई और गददे वितरित किये जाते ।उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी मातृ षक्ति द्वारा सैकडो गरीब लोगों को रजाई गददे वितरित किए गए। मसूरी में ठंड लगातार बढ़ रही है और उनको उम्मीद है कि बाटे गए रजाई गददों से लोगो को ठंड से बचने में कुछ राहत मिल पायेगी। उन्होने बताया कि महाशक्ति के सभी सदस्यों ने गरीब लोगों को रजाई और गद्दे बांटने की मुहिम को कुछ साल पूर्व शुरू किया था जो लगातार चल रहा है। मातृशक्ति की सदस्य ममता भाटिया ने मसूरी के सक्षम लोगों से अपील करी है कि वह अपने आसपास की गरीब लोगों को ठंड से बचाए जाने के लिए गर्म कपड़े और रजाई गद्दे उपलब्ध कराएं जिससे कि ठंड से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति के सभी सदस्य आपस में पैसा एकत्रित कर रजाई गद्दे की व्यवस्था कर आते हैं और गरीब लोगो को बाटते है। इस मौके पर मातृ शक्ति की सदस्य मोनिका अग्रवाल वंदना विरमानी पूनम जुनेजा मौजूद थी।