मसूरी में इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दलों के द्वारा मसूरी में बैठक का आयोजन किया गया है वह टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला को विजय बनाए जाने को लेकर रणनीति बनाई गई। सीपीएम के टिहरी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी सुरेंद्र सिंह सजवान ने कहा कि आज पूरे देश में वातावरण मोदी सरकार के खिलाफ है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 400 पर के नारे के साथ आगे चल रही है परंतु 4 जून को जब चुनाव के परिणाम आएंगे तो वह चौंकाने वाले होंगे क्योंकि मोदी सरकार 200 सीटें भी नहीं पार कर पाएगी। उन्होंने कहा कि आज देश में आराजक्ता और हिटलर शाही का माहौल है जो भी लोग मोदी सरकार के खिलाफ खड़े हो रहे हैं उन पर ईडी और सीबीआई लगाई जा रही है वहीं देश में भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर व्याप्त है आज देश में महंगाई नें लोगों की कमर टूट गई है बेरोजगार सड़कों पर घूम रहा है। परंतु मोदी सरकार द्वारा किए गए वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं उन्होंने कहा ना यह आज तक किसी के खाते में 15 लख रुपए आए हैं और ना ही हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि भारत देश धर्मनिरपेक्षता का मिसाल है और यहां पर हर धर्म के लोग रहते हैं ऐसे में मोदी सरकार धर्म के नाम पर बांटने देश को बांटने की कोशिश कर रही हैं जो किसी भी हाल में होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश का माहौल मोदी के खिलाफ है और इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी और देश को विकास की ओर अग्रसर करेगी। वहीं अन्य सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि टिहरी संसदीय क्षेत्र से जोत सिंह गुनसोला के साथ अन्य चार संसदीय सीटों में भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भारी मतों से जीत रहे हैं । उन्होंने कहा कि टिहरी संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी भाजपा की प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह ने कभी जनता की सुध नहीं ली है इस बार चुनाव राजशाही और प्रजा के बीच है और इस बार राजशाही को धराशाई करने किया जनता का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता बीजेपी को सबक सीखने जा रही है और भाजपा 400 के नारे को तो दूर एनडीए गठबंधन 200 को भी नहीं छु पाएगा। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह सजवान अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा/ सीपीएम के प्रभारी टिहरी संसदीय क्षेत्र, देवी गोदियाल शहर सचिव सीपीआई, भगवान सिंह चौहान शहर सचिव सीपीएम, अमित गुप्ता शहर कांग्रेस अध्यक्ष, प्रकाश राणा जिला प्रवक्ता, आप पार्टी, आर पी बडोनी शहर अध्यक्ष, एटक मसूरी, गंभीर पंवार शहर सचिव सीटू मसूरी, दर्शन रावत निवर्तमान सभासद, हरपाल सिंह आप पार्टी के मौजूद थे।
सुनील सोनकर
संपादक