
केंद्र सरकार द्वारा देश के सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए मेरा माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत मसूरी में की गई। जिसके तहत मसूरी नगर पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी झील पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी के पुत्री आभा शैली और मशहूर लेखक गणेश शैली द्वारा दीप प्रज्वलित कर वीरों के वंदन कर किया गया। इस मौके पर स्कूली छात्रों द्वारा आजादी को लेकर गीत और नृत्य पेश किया जिसने सबके मन को मोह लिया। वही सीएसटी स्कूल के छात्रों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव पर आधारित लघु नाटक पेश किया गया जिससे सभी को भावुक कर दिया। इस मौके पर दो स्वतंत्रता सेनानी के नाम शीला फलकम मसूरी झील के समीप लगाए गए जिसका अनावरण शहीद के स्वजनों ने किया। स्वतंत्रता सेनानी के पुत्री आभा शैली बताया कि उनके पिता मुनेश्वर पांडे लंढौर मसूरी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नमक सत्याग्रह के आंदोलन में मार्च 1933 से अगस्त 1933 तक फुलवारी शरीफ बिहार की जेल में 6 महीने की जेल की सजा काट चुके हैं। इस मौके स्वतंत्रता सैनानी रामचंद्र शर्मा और मुनेश्वर पांडे निवासी लंढोर मसूरी के परिवारों को नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा सम्मानित किया गया।अमृत काल के पंचप्राण के द्वारा प्रत्येक लोगों ने विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंग से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों के कर्तव्य की भावना, की शपथ दिलाई गई। साथ ही साथ शहीदों के आवास से लाई गई मिट्टी को मसूरी झील की मिट्टी को मिलाकर पौधों रोपे गए।

सभासद जसवीर कौर और अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि नगर पालिका द्वारा केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद मेरी माटी मेरे देश का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने देश पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिससे सभी के मन को मोह लिया। उन्होंने बताया कि 9 से 15 अगस्त तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है और आजादी के 75 वा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को सभी शहर निवासी अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर झंडारोहण करेंगे और सम्मानित तरीके से समय से उतारने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मसूरी के पोस्ट ऑफिस पर राष्ट्रीय ध्वज को ₹25 में दिया जा रहा है और उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह पोस्ट ऑफिस से राष्ट्रीय ध्वज को खरीद कर अपने घरों और प्रतिश्ठानों में लगाएं और आजादी के महोउत्सव को धूमधाम के साथ मनाए और आने वाली पीढ़ियों को आजादी के महत्व को बताने का काम करें। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, सभासद जसबीर कौर, सुरेश थपलियाल, सरिता, जशोदा शर्मा, प्रताप सिंह पंवार, दर्शन रावत, अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, राजवीर सिंह चौहान, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डाॉ आभाष सिंह, सफाई निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिश्ट, निर्मला इन्टर कॉलेज, सनातन धर्म गर्ल्स इन्टर कॉलेज, मसूरी गर्ल्स इन्टर कॉलेज, सीएसटी स्कूल, आरएन भार्गव, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कीन संस्था की टीम, नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्ट्डीज की टीम, हिलदारी की टीम मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन हिलदारी प्रबंधक अरविंद शुक्ला द्वारा किया गया।