शुक्रवार को एसएसपी टिहरी गढवाल श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा पुलिस लाईन में मासिक अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। गोष्ठी में समस्त थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारी उपस्थित रहे तथा जनपद के समस्त चौकी प्रभारियों द्वारा ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। अपराध गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदया द्वारा प्रभावी अपराध नियंत्रण के साथ-साथ आगामी विधान सभा निर्वाचन से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गोष्ठी में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उनकी समस्याएं सुनी गयी तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा उपस्थित सभी पुलिस कार्मिकों को प्रभावी पुलिस व्यवस्था बनाये रखने हेतु ब्रीफ किया गया।
आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मफरूरो की गिरफ्तारी तथा शस्त्र धारकों का अभियान चलाकर सत्यापन कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा थानेवार नोडल अधिकारी बनाकर चुनाव प्रकोष्ठ से प्राप्त सूचनाओं को समय से प्रेषित करने हेतु भी निर्देशित किया गया।जनपद में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रुप से चलाने एवं सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम हेतु चालानों की संख्या में बढ़ोतरी करने तथा अधिकतर चालान ई-चालान मशीन के माध्यम से करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एंव समय-समय पर कोविड-19 टेस्ट करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई को सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आपत्तिजनक एवं भ्रामक पोस्ट प्रसारित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।’नशे की बढ़ती प्रवृति के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सघन चौकिंग/सतर्क दृष्टि रखते हुये नशे के तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।’जनपद की समस्त विवेचनाओं/शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान में प्रचलित समस्त विवेचनाओं/शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण किया जाये।इस दौरान श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद टिहरी गढवाल द्वारा कानि0 55 ना0पु0 अनिल सालार, थाना मुनिकीरेती, कानि0 249 ना0पु0 ओमप्रकाश, थाना लमगांव तथा कानि0 363 ना0पु0 अमित राठौर, थाना घनसाली को उनके द्वारा किये गये विशिष्ट कार्यों हेतु संयुक्त रूप से पुलिस मैन ऑफ द मंथ घोषित करते हुये प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।