
मसूरी छात्र संगठन(एमएसए) द्वारा एम. एस फुटबॉल नॉक आउट सिक्स -ए- साइड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मसूरी और आसपास के क्षेत्र की 44 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिसका मुख्य अतिथि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष जोत सिंह गुणसोला एवम पूर्व नगर पालिक परिषद् अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल द्वारा रिबन काट कर एवम खिलाड़ियों का परिचय लेकर षुभारम्भ किया गया । मसूरी लंढौर बाजार के सर्वे ऑफ इंडिया मसूरी के मैदान पर अयोजित प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण तीन दिनों तक आयोजित किया जा रहा है जिसका फाइनल मुकाबला 10 सितम्बर को खेला जाएगा। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएषन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला और पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा के मसूरी छात्र संगठन द्वारा मसूरी में फुटबॉल प्रतियोगिता कराई जा रही है जो एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की ओर बढ़ रहा है ऐसे में खेल के प्रति उन्हें प्रोत्साहित करना भी एक चुनौती है ऐसे में समय-समय पर मसूरी के कई स्पोर्ट्स क्लब विभिन्न खेलों के लेकर प्रतियोगिता आयोजित कर रहे है जिसमें मसूरी और आसपास के युवा प्रतिभा कर रहे हैं और अपने हुनर का जौहर दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान जीवन में खेल जरूरी है जिससे शारीरिक और मानसिक रूप से युवा स्वस्थ रहता है।

उन्होंने कहा कि मसूरी में पिछले कई समय से खेल मैदान की मांग की जा रही है परंतु नगर पालिका और सरकार की लापरवाही के कारण मसूरी के भिलाडू स्टेडियम का निर्माण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी के विकास को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जा रही है परंतु मसूरी में खेल मैदान को लेकर उनके द्वारा अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सरकार की मांग की है कि जल्द मसूरी के भिलाडू स्टेडियम का निर्माण करवाया जाए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला एम.एस(डी) और शिवा (बी) के बीच खेला गया। जिसमे एम.एस (डी) ने शिवा (बी) को(2- 0) से पराजित किया । पहले दिन के अन्य मुकाबलों में सेप्लिंग ब्वायज ने सेंट क्लेयर्स को पेनल्टी शूटआउट में (2-0) से, लक्ष्मणपुरी ने एन.टी. एफसी को पेनल्टी शूट आउट में(3 – 2) से , बी.जी.एस.सी ने फर्ष क्लब को पेनल्टी शूटआउट में (3-2) से, माउंट एफसी ने एस. सी (बी्र) को पेनल्टी शूटआउट में (3-2 ) से नवचेतान ने क्यारकुली भट्टा को पेनल्टी शूटआउट में (2-1) से पराजित कर अपने -अपने मुकाबले जीत अगले चरण में प्रवेश किया ।इस मौके पर प्रबंधक अनुज शाह युवा मोर्चा अध्यक्ष रवींद्र रावत,अनिल सिंह अन्नू, छात्रसंघ उपाध्यक्ष सौरभ सिंह, विश्वविद्यालय विद्यालय प्रतिनिधि मोहन शाही,दीपक बांसवाल,अभय बंसवाल ,नीरज सिंह,समिति के सदस्य संजीव पंवार संजू, चंद्रेश मल्ल,मनमोहन रौंछेला,राहुल रांगड, ऋषभ कैंतुरा,केशव कैंतुरा,नितिन असवाल,सुमित पंवार, अभय सेमवाल, जय उनियाल,रोहित कैंतुरा, निखिल असवाल,सौरभ चौहान, अंकित चौहान आदि उपस्थित रहे