

मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज मसूरी में शिक्षक एवं अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक मनोज शैली द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बैठक में स्कूल और छात्रों के विकास और सुविधाओं के साथ शिक्षा के स्तर को बढाये जाने को लेकर चर्चा की गई। वर्ष 2023 बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 10 की 11 छात्राओं व इंटरमीडिएट में 45 छात्राओं को विद्यालय द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य एवं प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष आभा शैली द्वारा अपने माता-पिता श्रीमती तारा पाण्डेय और पिता मुनेश्वर पाण्डेय की स्मृति में कक्षा 12 में विद्यालय एवं नगर क्षेत्र में प्रथम आने वाली कुमारी नेहा व कक्षा 10 में प्रथम आने वाली कुमारी मोनिका थापा को पांच पांच हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य अनीता डबराल द्वारा 2023-24 से रसायन विज्ञान में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाली छात्रा को के लिए स्वर्गीय एसके डबराल स्मृति छात्रवृत्ति प्रारंभ की गई। कुमारी इंशा परवीन नगर क्षेत्र में प्रथम स्थान व रसायन विज्ञान में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को प्रधानाचार्य अनीता डबराल द्वारा पांच हजार रुपये की धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय की अंग्रेजी प्रवक्ता मासंती धनाई द्वारा इंटरमीडिएट अंग्रेजी में कुमारी खुशी के 98 प्रतिशत पर कुमारी इंशा परवीन के 96 प्रतिशत आने पर क्रमशः रुपए 2100 और 1100 की धनराशि प्रदान की गई। इस अवसर पर अभिभावक संघ की अध्यक्षा अनुराधा, निधि धामा, पूनम, धर्मा, देवदत्त, बलदेव सिंह रमोला, प्रभा थपलियाल, डा. देवेष्वरी नयाल, चंद्रमा थलवाल, प्रियंका पठोई शाह, मासंती धनाई, नीलम झाल्डियाल, यामिनी बंगवाल सहित कई लोग मौजूद थे।