देहरादून। मसूरी में देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति व क्लब महिंद्रा द्वारा श्री महंत इंद्रेश हास्पिटल के सहयोग से मसूरी के राधा कृष्ण मंदिर के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों और क्लब महिंद्रा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान रक्तदान करने वाले लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया। जिसके बाद इंद्रेश हॉस्पिटल के डॉक्टरों की देखरेख में रक्तदान किया गया। मसूरी देवप्रयाग कीर्ति नगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने बताया कि समिति द्वारा लगातार पिछले 4 सालों से विभिन्न माध्यमों व अवसरों पर रक्तदान शिविर का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें भारी संख्या में लोग प्रतिभाग करते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इसके तहत अस्पताल से आए डॉक्टर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है जिसका लाभ सीधा रक्तदाता को मिलता है। उन्होंने कहा कि समिति के द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिया जाता है जिससे कि कभी जरूरत पड़ने पर रक्तदाता को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों को रक्तदान शिविर के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है कि वह ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कर पुण्य कमाये।
सुनील सोनकर
संपादक