मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने एसडीएम मसूरी को ज्ञापन देकर मसूरी नगर पालिका परिशद में अधिकारियों द्वारा जनता के हित में कार्य ना करने की शिकायत की है। ज्ञापन में नगर पालिका और प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष किताबघर बस अड्डे से, रोप वे प्रोजेक्ट के लिये 6 दुकानदारों को खाली करवाया गया परन्तु आज आठ महीनों के समय के बाद भी उनको अन्य स्थान पर स्थानांतरण नहीं किया गया।नगर पालिका द्वारा पिछले वर्ष एक नयी एम्बुलेंस खरीदी गयी परंतु ये एम्बुलेंस सेवा पिछले कई महीनों से बंद है, जिसके कारण मसूरी के नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। नगर पालिका के टैक्स कार्यालय में 113 के लगभग नागरिकों के म्युटेशन का कार्य पिछले कई महीनों से नहीं हो पा रहा है जिससे की मसूरी के नागरिकों को परेशानी हो रही है। नगर पालिका द्वारा संचालित बस सेवा पूर्व में अकादमी तक नागरिकों और उस क्षेत्र में पढ़ रहे बच्चों को केंद्रीय विधालय व तिब्बती स्कूल तक आवागमन में सहूलियत देती थी परंतु ये बस सेवा भी बंद पड़ी है ।नगर पालिका द्वारा पिछली बोर्ड में कई मार्गों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी, परंतु कई जगह कार्य अनावश्यक रूप से किया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा नोटिस देकर किताब घर स्तिथि उत्तराखंड परिवहन निगम के टिकट ऑफिस को खाली करने के नोटिस के बाद, आमजनों और पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इस ऑफिस को किसी अन्य जगह भी बस अडडे के पास स्थानांतरण भी नहीं किया गया जिससे यात्रियों को भारी परेषानी का सामना करना पड रहा है।माल रोड़ पर राजकमल रेस्टोरेंट के सामने रोड़ ढहने से एक बड़ा हादसा पिछले वर्ष हुआ था परंतु बार बार अग्रह करने के बाद भी ये कार्य आज तक सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाया है जिससे की बार बार ट्राफिक जाम और नागरिकों के साथ साथ पर्यटकों को भी बहुत परेशानी हो रही है। उन्होने एसडीएम मसूरी से मसूरी वासियों को हो रही परेषानी और मसूरी नगर पालिका परिशद में तैनात अधिकारियों के द्वारा जनता का कार्य ना किये जाने का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोशाध्यक्ष नागेन्द्र उनियाल, सलीम अहमद, अतुल अग्रवाल,जोगेन्द्र कुकरेजा, राजेष षर्मा आदि मौजूद थे।
सुनील सोनकर
संपादक