

मसूरी के वुड स्टॉक स्कूल में एमएसएसए (मसूरी स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन)के तत्वाधान में आयोजित बैडमिंटन का टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें मसूरी के मसूरी पब्लिक स्कूल, मसूरी इंटरनेशनल स्कूल, गुरु नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल, मानव भारती स्कूल और वुडस्टॉक स्कूल ने भाग लिया। .यह टूर्नामेंट अंडर 18 और अंडर 14 श्रेणियों में बालक और बालिका वर्ग में आयोजित हुआ। अंडर 18 बालक और बालिका वर्ग में वुड स्टॉक ओवरऑल विजेता रहा। मसूरी इंटरनेशनल स्कूल अंडर 14 बालिका वर्ग में विजेता रहा और 18 बालिका वर्ग में उपविजेता रहा। इस अवसर पर इन सभी विद्यालयों के प्रशिक्षक उपस्थित थे। वरुण रावत, ईश बहुगुणा, मिजान नेगी, भदुरिया और अजय नेगी निर्णायक की भूमिका ने निभाई।