

मसूरी यूथ क्लब द्वारा मसूरी सर्वे ग्राउंड में मसूरी यूथ कप 2023 का तीन दिवसीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व विधायक उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला और भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षता गीता कुमाई द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया गया। इस मौके पर खिलाड़ियों द्वारा अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शन किया गया पहले दिन 16 मैच खेले गए। मसूरी यूथ क्लब के सयोजक प्रवीण ने बताया कि क्लब द्वारा पहली बार नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया है जिसमें सिर्फ मसूरी नगर पालिका क्षेत्र के खिलाडी प्रतिभाग कर रहे है उन्होंने कहा कि उनका मकसद मात्रा युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना था जिससे कि युवा नशे की ओर न जाये।़े उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में देखा जा रहा है कि युवा नषे की लत में अपने भविष्य को खराब कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मसूरी के खेल मैदान का बहुत ज्यादा अभाव है ऐसे में पूर्व में भिलाडू स्टेडियम बनाए जाने को लेकर लगातार बडी बडी बाते की जा रही है परन्तु अभी तक भिलाडू स्टेडियम का निर्माण नहीं हो पा रहा है उन्होंने सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग करी है कि मसूरी में स्टेडियम का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए जिससे कि सभी प्रकार के खेलों के खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म मिल सके और वह जिला राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाकर अपने शहर और प्रदेश का नाम रोशन कर सके।

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि मसूरी के कुछ युवाओं द्वारा खेलों के प्रति युवाओं को जोड़ने के लिए एक अच्छी पहल की गई है जिसको लेकर उनके द्वारा मसूरी यूथ कप 2023 का नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया है ऐसे में सभी खेल प्रंेमियों को उनको सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्व ग्राउंड का अपना एक इतिहास है जहां पर बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया है उन्होंने कहा कि मसूरी में खेल मैदान का सबसे बड़ी कमी है और जब वह विधायक थे तो उनके द्वारा भिलाडू स्टेडियम की नीव रखी गई थी परंतु कुछ तकनीकी दिक्कत के कारण वर्तमान सरकार इसका निर्माण नहीं कर पा रही है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा वर्तमान विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भी स्टेडियम में निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर करने का आग्रह किया गया है जिससे कि खेल मैदान खिलाडियों को मिल सके इस मौके पर सभासद जसोदा शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र रावत, सुधांशु, क्लब के प्रवीण, मनवीर, रवि थापा, रोहित कैन्तुरा, राहुल, योगेषष् मनीया, प्रवीण बिश्ट सहित कई लोग मौजूद थे।

16 मेचों के परिणाम
मसूरी बॉयज गर्ल्स स्कूल ने एक गोल, लक्ष्मीपुर एक गोल, लाइब्रेरी व्यास एक गोल, एमएसएफसी ने एक गोल, शिवा बी एक गोल, माउट एफसी ले एक गोल, के बॉयज बी ने एक गोल, भिलाडू ने दो गोल, हैप्पी वैली ने एक गोल , भट्टा ए ने दो गोल, नवचेतन बी ने एक गोल, नवचेतन ए ने चार गोल, होमिंस बी ने एक गोल, खेतवाला ने एक गोल, हैप्पी वैली ए ने एक गोल, मसराना ने एक गोल से मैच जीता।