मसूरी में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर देर शाम को राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के कार्यकर्ता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष काजल सूद के नेतृत्व में मसूरी के अंबेडकर चौक पहुंचे और बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वह बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाए। काजल सूद ने कहा कि आज दलित समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है कि बाबा साहब के बनाए हुए संविधान के कारण दलित दबा कुचला समाज समाज के मुख्यधारा में शामिल हो रहा है। बाबा साहब का सपना तभी पूरा होगा जब दलित समाज का प्रत्येक बच्चा शिक्षित होगा और समाज की सेवा करेगे।
उन्होंने कहा कि आज भी कुछ छोटी मानसिकता के लोग छुआछूत दलितों के साथ भेदभाव करने की कोशिश करते हैं परंतु उनको यह पता नहीं कि संविधान ने उनको कितनी ताकत दी है अगर कोई भी दलितों के साथ खेलने वह उनके हक हकूक से खेलने का प्रयास करेगा तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में ठेका प्रथा हावी हो चुकी है स्वच्छता कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं ।चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती को सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है जिससे वाल्मीकि और दलित समाज के साथ अन्य लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा जल्द चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती को नहीं खोलती है तो उसको लेकर वाल्मीकि क्रांति मोर्चा सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन कर सरकार से प्रदेश में चल रही ठेका प्रथा को तत्काल समाप्त करने की मांग करेगी। इस मौके रवि सूद, सुमित ,नेहा सूद, मनोज, प्रदीप, रामपाल ,प्रताप, सावन कनौजिया आदि मौजूद थे।