
मसूरी में यूथ क्लब द्वारा मसूरी युथ कप 2023 नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मसूरी के सर्वे ग्राउंड में किया गया। जिसका फाइनल मुकाबला नवचेतन क्लब और टैक्सी यूनियन के बीच आयोजित हुआ जिसमें नवचेतन क्लब द्वारा 3-0 से मैच जीत कर पहला युथ कप 2023 अपने नाम किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि द्वारा विजेता और विजेता को पुरस्कार वितरण किये। तीन दिनों तक खेली चली इस प्रतियोगिता में 44 टीमों ने प्रतिभाग किया और खिलाड़ियों ने अपले खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन पहले सेमीफाइनल नवचेतन और हैप्पी वाली के बीच खेला गया जिसमें नवचेतन ने हैप्पी वाली को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल टैक्सी यूनियन और शिवा(बी) के बीच खेला गया जिसमें टैक्सी यूनियन ने शिवा(बी) को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच नवचेतन और टैक्सी यूनियन के बीच खेला गया जिसे फाइनल मुकाबले में नवचेतन के मनोज थापा ने दो गोल एवं आर्यन जॉन ने एक गोल कर पहला युथ कब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नवचेतन क्लब के प्रवीण विश्ट, सर्विस सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्यारकुली बयॉज के नवीन रौथाण, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर टैक्सी यूनियन के पुष्कर सिंह बिश्ट, सर्वश्रेष्ठ उभरता खिलाड़ी शिवा(बी) से आदि , सर्वश्रेष्ठ रक्षक नवचेतन क्लब से मनवीर बर्त्वाल, सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच नवचेतन क्लब के पदम थापा एवं सेमीफाइनल द्वितीय में शिवा(बी) से सुजल शिवा रहे।


फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच मनोज थापा नींबू रहे। यूथ क्लब के संयोजक प्रवन ढलोती ने बताया कि युथ क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का मुख्य उददेष्य युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना और उनको नषे से दूर करना। उन्होने कहा कि मसूरी शहर में युवा नशे की ओर बहुत अधिक बढ़ गया हमारा प्रयास मसूरी में नशे को रोकना है साथ ही खेलो के लिए प्रेरित करना है उन्होंने कहा कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में कई खिलाड़ी है जिनको प्लेटफार्म उपलब्ध नहीं हो पाता है जिस कारण वह अपने हुनर को प्रदर्शित नहीं किया कर पा रहे हैं उन्होंने कहा कि उनकी क्लब का मकसद है कि वह विभिन्न खेलों को आयोजित कर खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म दे जिससे कि वह जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना खेल का प्रदर्शन दिखा सके उन्होंने कहा कि मसूरी में खेल मैदान का अभाव है पूर्व में भिलाड़ू स्टेडियम के निर्माण की बात की जा रही थी परंतु अभी भी निर्माण नहीं हो पा रहा है उन्होंने कहा कि मसूरी टाउन हॉल का निर्माण हो चुका है जिसके इंडोर गेम्स का आयोजन किया जा सकता है ऐसे में टाउन हॉल को भी स्थानीय लोगों के लिए समर्पित किया जाना चाहिये।
