
मसूरी में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ(एनएसयूआई) के सदस्यों द्वारा मसूरी एनएसयूआई अध्यक्ष नवीन शाह के नेतृत्व में मसूरी एमपीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य को ज्ञापन देकर स्नातक प्रवेश को पूर्व की तरह मेरिट के आधार पर करने की मांग की है। मसूरी एनएसयूआई अध्यक्ष नवीन शाह ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा देने के बाद छात्रों को स्नातक में प्रवेश लेने के लिए अब सीयूईटी की परिक्षा पास करना आनिवार्य होगा। जिस कारण कई छात्रों का भविश्य अधर में लटक गया है। उन्होने कहा कि मसूरी के एमपीजी कालेज में पहाड़ी क्षेत्र के कैम्पटी गढ़खेत नैनबाग, बुराखंडा आदि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राएं शामिल है जिसमें से जयादातरी छात्रों को सीयूईटी की परिक्षा के बारे में जानकारी ही नही थी जिस कारण वह सीयूईटी की परिक्षा फार्म नही भर पाये। ऐसे में कई छात्रों का एक साल खराब हो जाएगा। उन्होंने प्रधानाचार्य से निवेदन किया है कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए पूर्व की भांति महाविद्यालय में मेरिट फार्म के द्वारा प्रवेश करवाया जाए। जिससे कि छात्रों का एक साल खराब ना हो।इस मौके पर पूर्व छात्रसंध अध्यक्ष प्रिंस पवार, विकास चौहान, अरहन, राहुल रंगड़, अनुज रंगड़ विनय, नितिन, मुकुल रावत, लक्ष्मी, तनु, संगीता, कल्पना, इल्मा, चांदनी , पूजा आदि मौजूद रहे।