मसूरी में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर आल मसूरी वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने पिक्चर पैलेस चौक से गांधी चौक तक छात्रों के सहयोग से रैली निकाली व समाज में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने व उनके अनुभवों को लाभ उठाने का आह्वान किया। वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही आर एन भार्गव इंटर कॉलेज , महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर और मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया व वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने को नारेबाजी की। जिसमें युवाओं की शान बुजुर्गों का सम्मान, कहते है सब वेद पुराण करो बुजुर्गों का सम्मान, वेद कुरान का है यह मर्म बुजुर्गों की सेवा हमारा धर्म, आदि नारे लगा कर समाज को बुजुर्गों के प्रति जागरूक कर रहे थे।
इस मौके मसूरी वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति नरेन्द्र साहनी और पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में वरिष्ठ नागरिकों को बहुत सम्मान दिया गया है और आज भी जो लोग संस्कारी हैं वे अपने बुजुर्गों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारी धरोहर हैं तथा उनका सम्मान करना प्रत्येक परिवार व शहर वासी का कर्तव्य है। इस मौके पर पूर्व मदनमोहन शर्मा सहित अनेक लोगों ने अपने विचार रखे व कहा कि बिना बजुर्गों के सम्मान के समाज आगे नहीं बढ़ सकता। आज पाश्चात्य संस्कृति के हावी होने के कारण भले ही वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उनका अनुभव देश को नई दिशा दे सकता है। उनके अनुभवों का लाभ लेकर समाज व देश के विकास में सहयोग करें। उन्होने कहा कि वर्तमान में बुजुर्गों के साथ उनके बच्चे ही अत्याचार कर रहे है कई बुजुर्गों को धरो से निकाल कर बुजुर्ग आश्रम में डाल दिया गया है जो चिंतनीय और निंदनीय है उन्होंने सरकार से बुजुर्गों की देखरेख के साथ बुजुर्गों की सुरक्षा के लिये बने कानून का सख्ती से पालन कराये जाने का आग्रह कियज्ञं इस मौके पर एस.एस. खुल्लर, जीसी मनचंदा, अवतार कुकरेजा आदि मौजूद थे।