पहाड़ों की रानी मसूरी के मोतीलाल नेहरू मार्ग क्षेत्र के सड़कों के हालात खराब हो रखी है वहीं सड़क किनारे नालियों के उपर लगी लोहे की जालियां भी गायब हो रखी है। ै जिससे अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो रही है व दुर्घटना की सभावना से भी इंकार नही किया जा सकता है। परंतु ना तो इस ओर स्थानीय प्रशासन और ना ही लोक निर्माण विभाग ध्यान दे रहा है जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय निवासी दीपक कुमार और अक्षय ने कहा कि काफी समय से मसूरी गांधी चौक से मसूरी मोतीलाल नेहरू मार्ग जाने वाले रास्ते की हालत खराब है वही नालियों के ऊपर लगी जालीया भी सामाजिक तत्वों द्वारा चोरी कर ली गई है जिससे अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो रही है वहीं कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग करी है की नाली के ऊपर लगी जालियां लगाई जाए या नालियों का निर्माण किया जाये। जिससे कि जाम से लोगों को परेशानी ना हो। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा नालियों के ऊपर जालियां लगाई गई थी परंतु कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा जालियों को चोरी कर लिया गया है जिसकी शिकायत मसूरी पुलिस को की गई है। उन्होने कह कि लगातार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नाली के ऊपर लगी लोहे की जालियांे की चोरी की जा रही है ऐसे में जालियों को हटाकर वी षेप में नालियों का निर्माण कराया जाएगा जिससे कि नाली पर कूड़ा एकत्रित ना हो और यातायात व्यवस्था भी सुचारू हो सके।
सुनील सोनकर
संपादक