मसूरी में नगर पालिका द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को लेकर लगातार लोगों द्वारा सवाल खड़े कर रहे है मसूरी नगर पालिका द्वारा मसूरी के षहीद स्थल और रोपवे के बीच में पूर्व में स्थापित हवाधर को तोडकर बिना एमडीडीए से अनुमति को लेकर कैफिटेरिया और म्यूजियम के नाम पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है वही शहीद स्थल पर स्थापित षहीदों की मूर्ति के साथ छेडछाड की जा रही है। जिसको लेकर राज्य आंदोलनकारी में भारी आक्रोष व्याप्त है । हाल में मसूरी भाजपा मंडल की कार्यकर्ताओं की बैठक पर कार्यकर्ताओं ने भारी मसूरी नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और शहीद स्थल और शहीदों की मूर्ति से हो रही छेड़छाड़ को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के सामने अपना गुस्सा व्यक्त किया था जिस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और जिलाधिकारी सोनिका सिंह को फोन कर तत्काल नगर पालिका द्वारा शहीद स्थल पर पालिका द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण के कार्यों को रोकने और निर्माण को तत्काल प्रभाव से ध्वस्त करने के निर्देश दिये गए थे। परंतु दुर्भाग्यवश कैबिनेट मंत्री के निर्देश के बाद भी जिला प्रशासन और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे लोगों में खासा आक्रोश है।

लोगों का कहना है कि हाल में मसूरी में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कराया गया था जिस पर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि जनता की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए वही तेरी और मेरी फाइल का चक्कर ना किया जाए ।कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद भी जिला प्रशासन और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण मसूरी नगर पालिका द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को रोकने पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है इससे साफ है कि चिंतन शिविर में दिए गए निर्देशों को अधिकारी ठेंगा दिखा रहे हैं। करोड़ों रुपए खर्च कर के चिंतन शिविर का आयोजन उत्तराखंड के विकास और उत्तराखंड 25 के विजन को लेकर किया गया था परंतु 10 दिन के अंदर ही मसूरी में अधिकारियों की कार्यप्रणाली देखने को मिल रही है इससे साफ है कि प्रदेश की भ्रष्टाचार की जीरो टालारेंस की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार की भ्रश्टाचार और ब्यूरोक्रेसी पर लगाम लगाने में ना कामयाब साबित हो रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।


मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि अधिकारियों को जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना चाहिये। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा पालिका द्वारा शहीद स्थल पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये गए है और उनकी पूरी उम्मीद है कि अधिकारी जल्द कार्यवाही करेगे।
मसूरी एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि शहीद स्थल पा पालिका द्वारा कराये जा रहे निर्माण को लेकर उनके द्वारा अधिशासी अधिकारी से निर्माण की पत्रावली तलब की है वह लोगो द्वारा की जा रही शिकायत का अवलोकन कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।